सलमान के खास दोस्त साजिद ने बताया की आखिर क्यों रह गए, सलमान खान कुँवारे

0
467

फिल्म के प्रमोशन हो या कोई इवेंट एक सवाल है, जो हर जगह सलमान खान का पीछा करता रहता है, और वो सवाल हैं, कि भाई आप शादी कब कर रहे हो। जिसका जवाब आज तक किसी को नहीं मिल पाया। लेकिन क्या आपको पता है, कि अगर सालों पहले सलामन थोड़ा रुक जाते तो शायद यह सवाल कभी उठता ही नहीं।

असल में कई साल पहले एक ऐसा वक़्त भी आया था जब सलमान करीब-करीब शादी करने ही वाले थे. दिन तय चुका था. कार्ड्स बंट चुके थे. लेकिन सलमान ने शादी इसलिए नहीं कि क्योंकि उनका ‘मूड’ बदल गया. ये सारी बातें हम नहीं सलमान के खास दोस्तों में गिने जाने वाले प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बताया है. ‘हाउसफुल 4’ की टीम प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो पर पहुंची थी. फिल्म की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट के साथ प्रोड्यूसर साजिद भी यहां पहुंचे हुए थे.

कपिल के साथ हुई बातचीत में साजिद ने बताया कि एक टाइप पर सलमान और उन्होंने कभी शादी नहीं करने का फैसला किया था. लेकिन सलमान का मन अचानक से बदल गया. 1999 में सलमान ने साजिद के साथ मिलकर प्लान बनाया कि दोनों एक ही दिन शादी करेंगे. लेकिन इतनी सारी प्लानिंग के बावजूद सलमान की शादी में कहां दिक्कत आ गई, इस बारे में साजिद कहते हैं-

”सलमान को 1999 में शादी करने का बुखार चढ़ा था. उसकी तो गर्लफ्रेंड थी. मुझे अपने लिए लड़की ढूंढ़नी थी. सलमान के पापा का बर्थडे 18 नवंबर को होता है, तो हमने तय कि हम उसी दिन शादी करेंगे. सब कुछ सेट हो चुका था. इंविटेशन कार्ड बांटे जा चुके थे. शादी से कुछ 5 या 6 दिन पहले सलमान ने कहा ‘मेरा मूड नहीं है यार’. अपना मन बदलने के बाद सलमान मेरी शादी के दौरान स्टेज पर आया और मेरे कानों में फुसफुसाकर कहा- बाहर एक कार खड़ी है, उसे ले और भाग जा.”

हालांकि उन्होंने सलमान की बात को सीरियस न लेते हुए शादी की रस्में पूरी की।

बता दें, ये साजिद नाडियाडवाला की दूसरी शादी थी। इससे पहले उनकी पहली शादी साल 1992 में उन्होंने उस वक़्त की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती से हुई थी। लेकिन 1993 में दिव्या की रहस्य्मयी मौत के बाद साल 2000 में साजिद ने जर्नलिस्ट वरदा खान से शादी कर ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का फैसला किया।

गौरतलब है, साजिद ने बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म ‘ज़ुल्म की हुकूमत’ से की थी।इसके बाद साजिद ने ‘जीत’, ‘जुड़वा’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘हाइवे’, ‘तमाशा’, ‘हाउसफुल सीरीज़’ और ‘बागी सीरीज़’ जैसी कई फिल्मों में बतौर प्रोड्यूस बेहतरीन रोल अदा किया। वहीं 25 साल से भी ज़्यादा समय तक प्रोड्यूसर का किरदार निभाने के बाद साजिद ने 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘किक’ से फिल्म डायरेक्शन में अपना डेब्यू किया था।