Housefull 4 Movie Review: अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडेय स्टारर इस फिल्म का जब ट्रेलर आया था, तब लोगों की इस फिल्म के साथ काफी उम्मीद जुड़ गई थी। लेकिन फिल्म देखने के बाद जो एहसास हुआ वो यह कि हाथी के दाँत खाने के और, दिखाने के और!
हाउसफुल 4′ की कहानी पूर्ण जन्म पर निर्धारित है। यह कहानी साल 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय-कृति सेनन, बॉबी-कृति खरबंदा, और रितेश- पूजा एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। हालांकि एक षड्यंत्र के चलते यह प्रेमी जोड़े जुदा हो जाते है। लेकिन छह सौ साल बाद तीनों जोड़ों का पुनर्जन्म होता हैं, और फिर शुरू होती है, हाउसफुल फिल्म सीरीज की फिल्मी दिक्क़त यानि कपल्स का मिस मैच होना। अब तक कपल का मिस मैच होना लगभग हर सीरीज में देखने को मिला है।
बात करें कहानी की तो फिल्म की कहानी बेहद कमजोर नजर आई। फिल्म में जगह जगह हँसाने के लिए जबरदस्ती जोक्स डालें गए हैं।
‘हाउसफुल 4’ में एक्टिंग के नाम पर सिर्फ अक्षय कुमार ही देखने को मिले। ऐसा लगा जैसे सभी मुख्य किरदार होने के बावजूद पूरी फिल्म अक्षय कुमार के इर्द गिर्द घूमती नजर आई। लेकिन इसके बाद भी फिल्म का कोई भी किरदार लोगों के दिलों दिमाग पर अपनी छाप नहीं बना पाया।
वहीं डायरेक्शन पर नजर डाली जाये तो फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी बेहद खोख़ली नजर आई। इस फिल्म की नींव काफी पुराने कॉन्सेप्ट पर खड़ा करने की कोशिश की है। हाँ फिल्म के गाने लाजवाब है, ग्राफ़िक का भी बखूभी से इस्तेमाल किया गया है।
बता दें, इस फिल्म का कुल बजट 75 करोड़ रहा है। वहीं लॉन्ग वीकेंड और फेस्टिव सीजन के चलते फिर भी उम्मीद जताई जा है, की यह फिल्म अच्छी कमाई कर लेगी।
रेटिंगः 2.5 स्टार
डायरेक्टरः फरहाद सामजी
कलाकारः अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सैनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े