सावधान : इन तरीको से भी हो सकता है ऑनलाइन फ्रॉड, जानिए !

0
333
Cyber crime

Cyber crime देश में टेक्नोलॉजी दिन प्रति दिन बढ़ रही है। भले ही इस टेक्नोलॉजी के बढ़ने से काम आसान हो गया है, लेकिन ऑनलाइन धोखाधड़ी भी तेजी से बढ़ रही है। आए दिन साइबर क्राइम (Cyber Crime) की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह मामला रुकने के बजाय रोज नए-नए तरीकों के साथ आजमाया जा रहा है। ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) करने वाले साइबर ठग नए- नए तरीके अपनाकर लोगों के बैंक खातों से कुछ ही मिनटों में उनके जमा रकम को उड़ा लेते हैं। हाल में ही यह मामला दिल्ली में सामने आया जब एक बैंक अकाउंट से कुछ ही मिनटों में लाखो रुपये निकाल लिए गए। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है। इन दिनों टोल फ्री नंबर, यूपीआई और लिंक भेजकर ठगी कर रहे हैं। इससे पहले एटीएम कार्ड का नंबर व पासवर्ड पूछते थे या फिर खाते से आधार लिंक करने का झांसा देते थे।

हेल्पलाइन नंबरों के जरिए हो रही नई तरह की ठगी

a

ऐसे मामले को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ कंपनी लगातार कोशिश करती रहती है। इसके लिए कंपनी ने कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रखी है। लेकिन इनदिनों यह नंबर भी सुरक्षित नहीं है। हाल में ही एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमे कहा गया कि हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर ठग उठाते हैं और बैंक, एटीएम (ATM Cards) व क्रेडिट संबंधी जानकारी लेकर खाते से रकम निकाल लेते हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है, आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखते हुए आप भी ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते है।

बोनस के नाम पर भी हो रहा फ्रॉड

बढ़ते टेक्नोलॉजी को देखते हुए चोर भी पहले के मुकाबले ज्यादा शातिर है। ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने के लिए ठग ग्राहकों के पास मेल या एसएमएस भेजकर घटना को अंजाम दे रहे है। खास करके फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन फ्रॉड जैसे मामले ज्यादा देखने को मिलता है। फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को लूटने के लिए ठग बोनस का लालच देकर सारी जानकारी निकलवा लेते है, और मिनटों में अकाउंट खाली कर देते है।

शिकार होने से ऐसे बचें

साइबर क्राइम (सांकेतिक तस्वीर)

बता दे कि हाई टेक ठग बैंक से मिलते-जुलते नाम से एसएमएस सर्विस शुरू की है, जिससे कोई भी आसानी से धोखा खा जाता है। लेकिन हमें ध्यान रखना होगा की बैंक किसी प्रकार की कोई जानकारी न मांगता है, न ही फेस्टिवल सीजन में बोनस के लिए काल या मेसेज करते है। इसलिए बैंक खाते की जानकारी मेल, एसएमएस या फोन पर किसी के साथ साझा ना करें।