Today’s Main Headlines – IAF नए एयर चीफ़ ने एमआई-17 चॉपर क्रैश के लिए कही यह बात…

0
851
आज की अहम खबर

Today’s Main Headlines – भारतीय वायुसेना यानी IAF के नए प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने 27 फरवरी को श्रीनगर में हुए एमआई-17 चॉपर क्रैश पर एक बात कही है। प्रमुख एयर चीफ़ ने कहा कि “कोर्ट ऑफ एन्क्वायरी पूरी हो गई है, और यह हमारी ही बड़ी गलती थी, क्योंकि हमारी मिसाइल ने हमारे ही चॉपर को मार गिराया था… हम दो अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे… हम स्वीकार करते हैं कि यह हमारी बड़ी गलती थी, और हम सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की गलती भविष्य में नहीं दोहराई जाए…।” बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना का एमआई-17 चॉपर श्रीनगर के पास गश्त कर रहा था। लेकिन अचानक उस पर गलती से मिसाइल हमला कर दिया गया था। कोर्ट ऑफ इन्क्वाएरी में पाया गया था कि अपने ही देश के स्पाइडर एयर डिफेंस की ओर से चॉपर पर मिसाइल दाग दी गई थी। चॉपर के 10 मिनट पहले ही उड़ान भरी थी। याद हो कि इस हादसे में Mi-17 हेलीकॉप्‍टर में सवार 7 सेना कर्मियों की मौत हो गई थी।

आरबीआई ने की रेपो रेट में कटौती, 25 बेसिस अंक घटा कर 5.40% से 5.15% हुआ

Today's Main Headlines - भारतीय रिज़र्व बैंक ने आर्थिक वृद्धि की गति बढ़ाने के मद्देनजर मोनेटरी पॉलिसी में समायोजन बिठाने वाला नरम रुख बरकरार रखा, और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट को 25 बेसिस अंक घटा दिया, जो अब यह 5.40 फीसदी से घटकर 5.15 फीसदी हो गया है।

Today’s Main Headlines – भारतीय रिज़र्व बैंक ने आर्थिक वृद्धि की गति बढ़ाने के मद्देनजर मोनेटरी पॉलिसी में समायोजन बिठाने वाला नरम रुख बरकरार रखा, और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट को 25 बेसिस अंक घटा दिया, जो अब यह 5.40 फीसदी से घटकर 5.15 फीसदी हो गया है। रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर आरबीआई अन्य बैंकों को कम अवधि के ऋण दिया करता है। इस वर्ष के दौरान लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में कटौती की गई है, और इस कैलेंडर वर्ष में अब तक 135 आधार अंक, यानी 1.35 प्रतिशत की कमी की जा चुकी है।

मॉब लिंचिंग के मामलों के लिए पीएम को खत लिखने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Today's Main Headlines - मॉब लिंचिंग के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखने वाले रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम और अपर्णा सेन समेत करीब 50 लोगों के खिलाफ गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

Today’s Main Headlines – मॉब लिंचिंग के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखने वाले रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम और अपर्णा सेन समेत करीब 50 लोगों के खिलाफ गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से दो महीने पहले दायर की गई एक याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सूर्य कांत तिवारी के आदेश के बाद यह प्राथमिकी दर्ज हुई है। ओझा ने कहा कि सीजेएम ने 20 अगस्त को उनकी याचिका स्वीकार कर ली थी। इसके बाद गुरूवार को सदर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज हुई।

दिल्ली मुख्यमंत्री ने ग्रे लाइन कॉरिडोर का किया उद्घाटन

Today's Main Headlines - शुक्रवार दिन में नजफगढ़ को द्वारका से जोड़ने वाले ग्रे लाइन कॉरिडोर का उद्घाटन हुआ। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की।

Today’s Main Headlines – शुक्रवार दिन में नजफगढ़ को द्वारका से जोड़ने वाले ग्रे लाइन कॉरिडोर का उद्घाटन हुआ। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। कहा जा रहा है इस रूट पर करीब पचास हज़ार मुसाफिरों को फायदा होगा। इसके साथ सड़कों पर भी वाहन कम दिखाई देंगे। इसका उद्घाटन सुबह 11 बजे के बाद बाराखंभा रोड स्थित मेट्रो भवन में हुआ। इस मौके पर दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे। आज शाम करीब पांच बजे से कॉरीडोर पर मेट्रो अपने नए मुसाफिरों को लेकर दौड़ने लगेगी। करीब 4.295 किमी लंबी ग्रे लाइन पर नजफगढ़, नंगली और द्वारका मेट्रो स्टेशन हैं। इसमें द्वारका मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज के तौर पर इस्तेमाल होगा। द्वारका और नंगली मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड व नजफगढ़ स्टेशन अंडरग्राउंड है।

INX मीडिया केस में आरोपी कांग्रेसी नेता की जमानत याचिका पर एससी ने सीबीआई से माँगा जवाब

Today's Main Headlines - आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा। कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है।

Today’s Main Headlines – आईएनएक्स मीडिया में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा। कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 15 अक्तूबर को होगी। जस्टिस आर. भानुमति और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की पीठ ने सीबीआई की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से अपना जवाब दायर करने को कहा और मामले में आगे की सुनवाई के लिए 15 अक्टूबर की तिथि तय की। बहरहाल, पूर्व वित्त मंत्री इस समय न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका 30 सितंबर को खारिज कर दी थी। अदालत के इस फैसले को चुनौती देने के लिए चिदंबरम ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।