Amitabh’s Golden Anniversary: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिये हैं। अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम साल 1969 में ख्वाजा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म सात हिंदुस्तानी से रखा था। यह फिल्म सात हिंदुस्तानी 7 नवंबर 1969 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। तो इस मुताबिक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं। जिसके बाद उन्हें चारों तरफ से खूब बधाइयां मिल रही हैं।
50 साल पूरे होने पर अभिषेक बच्चन ने किया ट्वीट
अमिताभ के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने के इस खास अवसर पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया है। अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक प्यार भरा ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा-
”सिर्फ एक बेटे के रूप में नहीं, बल्कि एक अभिनेता और प्रशंसक के रूप में … हम सभी को महानता के गवाह अमिताभ को संबोधित करने का अवसर मिला! इसमें बहुत कुछ प्रशंसा करने वाला, सीखने वाला और सराहने वाला है। सिनेमा प्रेमियों की कई पीढ़ियों का कहना है कि हम बच्चन के जमाने से हैं! फिल्म उद्योग में 50 साल पूरे करने पर पा को बधाई। हम अब अगले 50 साल का इंजतार करते हैं। बहुत सारा प्यार”
डॉक्टर का कहना है, की…
जैसा कि इस वक़्त अमिताभ बच्चन सोनी टीवी पर आने वाले बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं। साथ ही वो अपने कई सारे प्रोजेक्ट के चलते व्यस्त हैं। लेकिन अब फिल्म फेयर कि एक रिपोर्ट के अनुसार सीनियर बच्चन के डॉक्टरों का कहना हैं कि अमिताभ को उन्हें उनकी हेल्थ के चलते काम से थोड़ी दूरी बनाना और आराम करना बेहतर होगा।
गौरतलब हैं, अमिताभ बच्चन को 15 अक्टूबर को उनकी हेल्थ प्रॉब्लम के चलते नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ से उन्हें 18 अक्टूबर को डिस्चार्ज किया गया था।
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अमिताभ जल्द ही फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना। बता दें, फिल्म में अमिताभ एक गुस्सैल बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म गुलाबो सिताबो के अलावा अमिताभ फिल्म ब्रह्मास्त्र, झुंड, और चेहरे में नजर आने वाले हैं।