International Men’s Day पर जानिए Perfect Man की ख़ास Qualities

0
800
Quality in a Perfect Man

Quality in a Perfect Man:- हमारे यहाँ सब परफेक्ट बनना चाहते हैं। परफेक्ट मैन या परफेक्ट वूमेन बनना कौन ही नहीं चाहेगा। परफेक्ट मैन बनने के लिए कुछ चीज़ों को फॉलो करना होता है। हमारे देश में परफेक्ट मैन का मतलब है, जो पत्नी का पूरा ध्यान रखे, माँ-बाप की हर इच्छा को पूरा करे, स्कूल में बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड जीते, बच्चों के लिए सुपर डैड बन जाए, ऑफिस में बॉस की हर बात मानें, मार्किट से सब्ज़ी ले आये, पत्नी की हर इम्पोर्टेन्ट डेट्स याद रखे, फॅमिली के साथ हर महीने वकेशंस मनाये, रोमांटिक डेट्स पर जाए। हाँ, ऐसा ही तो होता है परफेक्ट मैन। इतनी सी ही तो लिस्ट है। मगर क्या हर मैन, परफेक्ट मैन है ?
आइए जानते हैं कि एक लड़की परफेक्ट मैन को कैसे समझती है –

हर कदम पर साथ रहने वाला

Quality in a Perfect Man:- लड़कियों के लिए परफेक्ट मैन के कई मतलब हैं। ज़्यादातर लड़कियों के लिए उनका परफेक्ट मैन एक-सा ही है। सोचिए, आप अपनी ज़िन्दगी इंडिपेंडेंट तरीके से जी रहे हों। अपनी ज़िन्दगी जीने के लिए अपने-आप पर निर्भर करते हो। आपका खाना-पीना, रहना-घूमना, पहनना सब कुछ के लिए आप मनमर्ज़ी के मालिक हो। आपकी ज़िन्दगी की रेलगाड़ी सही ट्रैक पर चलती हुई हर स्टेशन को सही ढंग से क्रॉस कर रही हो। तभी कोई ख़ास आपकी ज़िन्दगी में आए और उथल-पुथल मचा जाए। सोच कर डर लगा, है न।
हर लड़की के सपनों का राजकुमार ऐसा होता है, जो उसके हर कदम पर साथ खड़ा हो। उसकी हर जीत-हार में साथ रहे। जहाँ वह गलत है तो उसे सही करे और जहाँ वह सही है उसे शाबाशी दे। उसको हर अच्छे काम के लिए मोटिवेट करे।

INTERNATIONAL MEN’S DAY – वक़्त के साथ-साथ सब कुछ बदल रहा है, यहाँ पुरुष अब अपने हक़ के लिए चींख रहा है

बाहर से हार्ड तो अंदर से सॉफ्ट हो

Quality in a Perfect Man:- मर्द होने का मतलब कठोर होना नहीं है। कभी-कभी स्वभाव में नरमी लाना भी जरुरी होता है। काफी लडकियां सोचती हैं, कि उनका ड्रीम हस्बैंड या पार्टनर ज़्यादा स्ट्रांग न हो। मतलब, लड़कों की बॉडी-लैंग्वेज में कुछ ज़्यादा ही कठोरता आ जाती है। हंसना, रूठना, मनाना, रोना यह सारे इमोशंस उसमें होने ही चाहिए। वह बाहर से दिखने में सख्त और दिल से नरम स्वभाव का हो। बात-बात पर रूठने वाला या छोटी सी बात पर गुस्से में रहने वाला न हो। यह देखा गया है कि पुरुष महिलाओं को लेकर काफी पज़ेसिव हो जाते हैं। बात-बात पर शक्क करने लगना। हर छोटी बात पर गुस्सा करना बहुत गलत है। चीज़ों को आराम से समझना और उसका हल निकालना सही ही है।

कम्पलीट फॅमिली मैन ही कहलाता है परफेक्ट मैन

Quality in a Perfect Man:- परिवार के लिए निकाले समय। समय पर ऑफिस जाना, पूरा दिन ऑफिस में रहना, घर आकर खाना-खाना, टीवी के आगे थोड़ी न्यूज़ या कोई मूवी देख लेना और फिर चैन से सो जाना। क्या बोरिंग लाइफस्टाइल है। ऐसी लाइफस्टाइल कोई भी जीना पसंद नहीं करता। लडकियां ही नहीं परिवार में माता-पिता और बच्चे भी यही चाहते हैं कि उनके सुपर डैड या आँखों का तारा भी उनके साथ दिन में दो-चार बातें जरूर कर ले। अगर शाम की चाय नहीं तो दिन की पहली किरण उनके साथ उठ कर देखे। अगर आपके परिवार को आपकी जरुरत है, तो काम से ज़रा देर का वक़्त निकालिए। सिर्फ पैसे कमाना नहीं, परिवार के साथ खुशियां बांटना भी जरुरी है।

ऑफिस में भी किंग, किचन में भी किंग

Quality in a Perfect Man:- चलिए मान लिया कि घर संभालना एक महिला का ही काम है। हर लड़की को उसके टीनएज से ही बता दिया जाता है कि उसे शादी के बाद घर संभालना बेहद जरुरी है। माना कि घर के सभी काम एक महिला ही कर सकती है। घर में खाना बनाना, साफ़ सफाई करना, राशन का सामान लाना, सब्ज़ी लाना, सारे काम महिला के ही हैं। लेकिन, एक पुरुष भी महिला का हाथ बंटा सकता है। अगर, कभी-कभार किचन में पत्नी के साथ मिलकर रात का खाना बना दिया जाए तो कोई परेशानी नहीं। कभी-कभी घर का सामान लाने के लिए उनके साथ मार्किट चला जाए तो क्या हर्ज़ है।

ओपन-माइंड सोच रखे जो

Quality in a Perfect Man:- आज की लड़कियां एक ओपन-माइंडेड पार्टनर को पसंद करती हैं। वह समाज में उनके प्रति सोच को कतई पसंद नहीं करती। महिलायें पुरुषों में बहुत सी खासियत ढूंढती हैं। हर लड़की यही चाहती है कि उसका लाइफ-पार्टनर में भले ही बहुत सी गलतियां क्यों न हों, लेकिन वह अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश जरूर करता हो। आप उससे अपनी हर बात बिना कुछ सोचे-समझे कह सकें। कहा जाता है, लड़की अपने पार्टनर में अपने पिता की ही छवि देखती है। आँख बंद करने वाला पक्का ट्रस्ट।

अगर आप भी परफेक्ट मैन बनना चाहते हैं तो इन चीज़ों को जल्द-ही अपना लीजिए। क्योंकि इंटरनेशनल मेंस डे तो आ चूका है, क्यों न इसे सही तरीके से मान लिया जाए।