Isha Koppikar Opens About Casting Couch: बॉलीवुड में बीते साल मीटू अभियान का दौर चला। इस अभियान के तहत कई नामी गामी हस्ती का नाम सामने आया। जहाँ इस अभियान को शुरू किया था तनुश्री दत्ता ने जिन्होंने नाना पाटेकर के खिलाफ यह इल्जाम लगाया था कि उन्होंने उनके साथ बदसलूकी की है। वही तनुश्री दत्ता के बाद कई सारी अभिनेत्रियां खुल के इस अभियान में सामने आई। जिसमें कुछ कहनियाँ सच तो कुछ झूठी निकली। हालांकि अब यह मुद्दा दब चुका है लेकिन फिर भी यह एक कैसा मुद्दा रहा जो काफी शर्मनाक था और इतना गंभीर की आने वाले समय में कभी भी जरूरत पड़ने पर इस मुद्दे को दोबारा उठाया जा सकता हैं।
जिसकी मुहिम अभी भी लगातार बॉलीवुड में चल रही है। बता दें, हाल ही में कृष्ण कॉटेज फेम अभिनेत्री ईशा कोपिकर ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया।

जैसा कि ईशा ने अभी कुछ ही साल पहले से बड़े पर्दे से दूरी बना ली है। लेकिन इन दिनों वो सोशल मीडिया की दुनिया में छाई हुई हैं। फिलहाल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कास्टिंग काउच को लेकर बात करती नजर आ रही है।
असल में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जब ईशा से कास्टिंग काउच को लेकर सवाल पूछा गया – तो उनका जवाब कुछ ऐसा आया जिसे सुन सभी को ताजुक हुआ। ईशा ने बताया कि वह भी लगभग इस कास्टिंग काउच के चपेट में आने वाली थी।
बता दें, ईशा ने कहा- कि एक बड़े सुपरस्टार ने उन्हें अकेले मिलने को बुलाया था। जी हाँ ईशा ने बताया कि वह भी कास्टिंग काउच का शिकार लगभग हो चुकी है। दरअसल, एक फिल्म निर्देशन ने उनसे कहा कि एक लाजवाब फिल्म पर काम किया जा रहा है अगर तुम्हें उसका हिस्सा बनना है तो अभिनेता की गुड बुक लिस्ट में रहना होगा।
इसलिए मैंने भी उन्हें कॉल किया, इस दौरान उस अभिनेता ने मुझे अपने पूरे दिन का शेड्यूल बताया कि वो अभिनेता सुबह कब उठता है और कब जिम जाता है। इतना बताने के बाद अभिनेता ने ईशा को डबिंग और कुछ काम के लिए मिलने को बुलाया।
जिसके बाद ईशा से पूछा कि वो किसके साथ आ रही हो। जिस पर ईशा ने कहा मैं अपने ड्राइवर के साथ आऊँगी। इसके बाद उसने कहा कि किसी के साथ मत आना। यह बात ईशा को थोड़ी अटपटी लगी और उन्होंने ना जाने का फैसला किया, और यह कह कर फोन काट दिया कि उनके पास वक़्त नहीं हैं।

“मैं उस वक़्त कोई 15-16 साल की भी नहीं थी, मुझे पता था कि ये सब क्या हो रहा है इसलिए मैंने उससे कहा कि मैं कल फ़्री नहीं हूँ , और मैं मिलने का बताऊंगी” – ईशा कोपिकर
इस घटना के बाद ईशा ने उस प्रोड्यूसर को कॉल किया और कहा कि यह सब किया था वो टैलेंट के बलबूते पर काम करना चाहती हैं। तो उन्हें उनके टैलेंट कि वजह से रोल मिलना चाहिए। साथ ही ईशा ने ये भी बताया कि दुबारा कभी उन्होंने उस अभिनेता के साथ काम नहीं किया।
कुछ टॉप पॉज़ीशन के लोगों ने भी मुझे ग़लत ढंग से छुआ है। मैंने इसी वजह से सेल्फ़-डिफ़ेंस शुरू किया – ईशा कोपिकर
बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज़्म का भी हुई शिकार
मैं कई बार नेपोटिज़्म का शिकार हो चुकी हूँ – ईशा कोपिकर
ईशा ने बताया कि कई बार उन्हें मिला रोल उनसे छीन गया। इसकी वजह थी नेपोटिज़्म रोल मिलने के बाद फिर किसी का फ़ोन आता और वो रोल किसी की बेटी किसी की बहन को मिल जाता। या फिर किसी मशहूर अभिनेता की गर्लफ्रेंड को मिल जाता।
यहाँ देखें इंटरव्यू की वीडियो