मीका के साथ सलमान खान पर मंडरा रहा है, फिल्म इंडस्ट्री से बैन होने का खतरा

0
349
सलमान खान पर बैन का खतरा

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह 8 अगस्त को पकिस्तान में कॉन्सर्ट करने के बाद से विवादों में फस चुके है। मीका के पाकिस्तान में शो करने को लेकर कई लोग उनसे नाराज नजर आ रहे है।इतना ही नहीं पाकिस्तान में परफॉर्मेंस करने के बाद मीका सिंह को लोगों की नाराजगी पर भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।

बीते सोमवार जहां लोग उनके घर के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए। वही ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन, मूवी प्रोडक्शन हाउस, ऑनलाइन म्यूजिक कंटेंट प्रोवाइडर, फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री ने भी मीका पर बैन लागने का ऐलान किया।

हालांकि, मामला बढ़ता देख मीका सिंह ने अपनी गलती मान सभी से माफी भी मांगी ली हैं। लेकिन अब ये मसला सिर्फ मीका तक नहीं बल्कि उनके साथ काम करने वालो के लिए भी महंगा पड़ रहा हैं।

सलमान खान पर लग सकता है बैन

दरसअल, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने वर्कर्स ने मीका सिंह पर बैन लगाने के बाद। हाल में ही एक नोटिस जारी किया है, जिसके अंतर्गत मीका के साथ काम करने वाले हर कलाकार को भी इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाएगा। जिसकी वजह से अब ये बैन का खतरा बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान पर मंडराता नजर आ रहा हैं।

बता दे, मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक सलमान खान 28 अगस्त को अमेरिका के हॉस्टन में इवेंट करने के लिए जा रहे हैं। खबरों की माने तो मीका सिंह भी हॉस्टन में होने वाले इस इवेंट का हिस्सा बनने वाले है।

अमेरिका में होने वाले इस प्रोग्राम को लेकर फेडरेशन का बयान सामने आया है। फेडरेशन के मुताबिक विदेश में इस कार्यक्रम के होने के चलते वो इसे रोक नहीं सकते। लेकिन वो हर उस व्यक्ति पर प्रतिबन्ध लगा देंगे जो मीका सिंह के साथ शो में नजर आएगा। फिर चाहे वो बॉलीवुड के कितनी ही बड़ी हस्ती क्यों ना हो। फेडरेशन का कहना है, नियम सभी के लिए बराबर है।

यह भी पढ़े : मीका सिंह को पाकिस्तान में कन्सर्ट करना पड़ा महंगा।

गौरतलब है, अमेरिका में होने वाले इस इवेंट को सौहेल खान की इवेंट मैनेजमेंट और जॉर्डी पटेल की कंपनी के साथ मिलकर ऑर्गेनाइज किया है। वही मीका के सलमान के स्टेज शेयर करने वाले मामले को लेकर जॉर्डी पटेल का बयान सामने आया हैं।

जॉर्डी पटेल का कहना है – हम भावेश पटेल के साथ डील कर रहे हैं, हमारा कॉन्ट्रेक्ट भावेश के साथ है। साथ ही उन्होंने बताया की मीका ने अमेरिका में लोकल प्रमोटर के साथ इवेंट साइन किया है। साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि दी की सलमान इवेंट में मीका के साथ मंच साँझा नहीं करेंगे इतना ही नहीं वो मंच पर एक दूसरे से मिलेंगे भी नहीं।

बॉलीवुड के सितारे ही नहीं स्पॉट बॉयज भी मीका के साथ नहीं कर सकते काम

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने वर्कर्स के नियम अनुसार- मीका सिंह पर बैन लगाए जाने के बाद, सिर्फ कलकार ही नहीं बल्कि। इंड्रस्टी से जुड़ा कोई भी मीका के साथ काम नहीं कर सकता। फिर चाहे वो कोई टेक्निशन, ऐक्टर्स, डायरेक्टर्स और यहां तक कि स्पॉट बॉयज ही क्यों ना हो।