लता मंगेशकर की हालत में नहीं आया सुधार फेफड़ों में इन्फेक्शन के बाद अब सामने आई ये बीमारी

0
2377
Lata Mangeshkar Health Update

Lata Mangeshkar Health Update: भारत की शान स्वर कोकिला यानि लता मंगेशकर को उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार लता दी के फेफड़े में इंफेक्शन के अलावा निमोनिया भी हो गया है। जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू से बाहर नहीं निकाला है, और लता जी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर ही रखा गया है।

दरअसल, इंटरनल मेडिसिन फिजिशन, डॉक्‍टर की रिपोर्ट के अनुसार,’उन्‍हें निमोनिया हुआ है। वहीं लता जी का बायां वेट्रिकुलर भी फेल हो गया हैं। जो कि हृदय को सबसे ज्‍यादा ऑक्‍सीजन देता हैं। उनकी हालत अभी भी लगातार गंभीर ही बनी हुई है। हालांकि पिछले कुछ समय में थोड़ा सुधार आया है।

Lata Mangeshkar Health Update

बता दें, सुबह से अभी तक उनके परिवार या फिर ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल की ओर से उनकी सेहत को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आया है। एक ओर जहाँ लता मंगेशकर की हालत नाजुक हैं, वहीं दूसरी और पूरा देश उनकी सेहत को लेकर चिंतित है और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

ट्वीट कर सेलिब्रिटीज कर रहें हैं प्रार्थना

हेमा मालिनी ने ट्वीट कर लता जी के जल्द स्वास्थ्य होने का कामना की। साथ ही उन्होंने लिखा- भगवान इस संकट की घड़ी में उन्हें शक्ति दे।

Lata Mangeshkar Health Update

शबाना आज़मी ने ट्वीट कर लिखा- आदाब, और हज़ारों दुआएँ की आप फौरन अच्छी होकर सही सलमात घर आ जाएँ।

Lata Mangeshkar Health Update

संगीतकार अदनाम सामी ने भी लता जी के स्वास्थ्य की कामना करते हुए लिखा- “जल्दी ठीक हो जाओ, प्यारी दीदी”

Lata Mangeshkar Health Update

आर के सिन्हा ने भी ट्वीट कर लिखा- “स्वर कोकिला आदरणीया लता दीदी के अस्वस्थता का समाचार सुन चिंतित हूँ। ईश्वर से प्रार्थना हैं कि आप शीघ्रता से स्वस्थ्य हों और हमारे बीच लौटे”

Lata Mangeshkar Health Update

गौरतलब हैं, लता जी को रविवार रात 2 बजे सांस लेने में दिक्कत होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है। उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया।

कुछ देने पहले ही मनाया 90वां जन्मदिन

हाल में ही लता जी ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों हस्तियों ने उन्हें बधाइयां दी थीं, और अब जब वो इस मुश्किल सफर से गुजर रहीं हैं तब भी पूरा देश उनके स्वास्थ्य की कामना करने में जुटा हुआ हैं।