एक बार फिर दुनिया में बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी बने “मेसी”, रोनाल्डो को पछाड़ा

0
479
BALLOND'OR AWARD 2019

BALLOND’OR AWARD 2019- लियोनल मेसी, फुटबॉल जगत में बेहतरीन खिलाड़ी। मेसी ने अपने प्रतिद्वंदी क्रिश्चियानो रोनाल्डो को पछाड़ते हुए छठी बार ‘बैलोन डि ओर’ खिताब को अपने नाम का लिया है।

उन्होंने पुर्तगाल के रोनाल्डो ही नहीं बल्कि नीदरलैंड के वर्जिल वान दिज्जक को भी पछाड़ दिया है। यह तो सभी जानते हैं कि अर्जेंटीना और बार्सिलोना फुटबॉल क्लब को भी सांतवें आसमान तक पहुंचाया है। पिछली बार, मेसी टॉप 3 में भी जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन इस बार उन्होंने इस अवार्ड पर अपना नाम लिख वा लिया है।  

‘महिला बैलोन डि ओर’ का अवार्ड मिला अमेरिका की मेगन रैपिनो को

BALLOND’OR AWARD 2019

उधर, वोमेन प्लेयर्स में अमेरिका की मेगन रैपिनो को यह अवार्ड दिया गया है। मेगन ने, इस साल 2019 फीफा वर्ल्ड में ‘गोल्डन बॉल’ और ‘गोल्डन बूट’ का अवार्ड जीता था। मेगन ने वर्ल्ड कप में खेले गए 5 मैचों में 6 गोल किए थे। अब, इस ‘महिला बैलोन डि ओर’ को अपने नाम करने के लिए उन्होंने इंग्लैंड की लूसी ब्रोंज़ और अमेरिका की एलेक्स मॉर्गन को पीछे कर दिया है।

पिछली बार मेसी ने इस अवार्ड को साल 2015 में अपने नाम कर लिया था। मेसी ने बार्सिलोना के लिए पिछले सीजन में पचास मैच खेले और इन मैचों में उन्होंने 51 गोल दागे थे। वहीं, अर्जेंटीना के लिए उन्होंने पिछले साल पांच गोल किए थे। इसी की वजह से उन्हें ‘बैलोन डि ओर’ अवार्ड मिला है।

मेसी को साल 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में भी यह अवार्ड मिला था। वहीं, साल 2008, 2013, 2014, 2016 और 2017 में यह अवार्ड मेसी के प्रतिद्वंदी रोनाल्डो को मिले थे।

लेकिन, पिछली बार, क्रोएशिया और रियल मैड्रिड के लुका मोड्रिच ने इन दोनों को पछाड़ते हुए यह अवार्ड अपने लिए रख लिया था। इस साल मेसी फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर भी बने थे। इसके साथ लिवरपूल के वर्जिल यूईएफए के साल के बेस्ट फुटबॉलर से भी नवाज़े गए हैं।

HARMANPREET KAUR की बेहतरीन ‘कैच’ का, नहीं कोई मैच।