Delhi Weather update: न तो ये धुंध हैं नहीं ही ये कोई कोहरा है। न ही दिल्ली में सर्दी की आहत है. ये घना कोहरा कुछ और नहीं बल्कि दिल्ली की pollution है। धुंध की वजह से हर तरफ अंधेरा छाया हुआ है। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. ये दरअसल स्मोक है। जो दिल्ली की हवा को दूषित कर रही है। सच्चाई यह हैं की इस गंभीर समस्या पर कोई भी ध्यान नहीं देता है। चाहे वो मौजूदा सत्ता पर विराजमान दिल्ली के सीएम या फिर केंद्र की मोदी सरकार हो। एक समय में ऑड-ईवन लागू करने से, या फिर दिवाली में पटाखे ने जलने से इस समस्या का हल नहीं निकला जा सकता है। दिन प्रति दिन यह समस्या गंभीर होती जा रही है।
देश की राजधानी दिल्ली का हाल बदहाल
Delhi Weather update: देश की राजधानी दिल्ली अब एक प्रदूषित शहर बन कर रह गया है। भले ही सीएम अपना पलडा झाड़ते हुए ये कह दे कि इसका मुख्य कारण हरियाणा में जलाए गए पाली की वजह से है, लेकिन यह बात सच नहीं है। इसकी मुख्य वजह कुछ और ही है। दीवाली के वक्त पटाखों और पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने के बाद हुए धुएं ने दिल्ली में लोगों का सांस लेना दुर्भर कर दिया है। लोगों में सांस की दिक्कत देखी जा रही है, लोग बीमार हो रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण अब खतरनाक स्तर तक जा पहुंचा है। SAFAR के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ने दिल्ली की सरकार की पोल खोल दी है।
मौसम की मार, लोग हो रहे बीमार
Delhi Weather update: पराली का धुंआ, गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ और दीवाली के बाद आसमान में छाया पटाखों का धुंआ…कुल मिलाकर आपकी सेहत खराब कर रहा है। इस प्रदूषित हवा में सांस लेने वाले ज्यादातर व्यक्तियों को गले में खराश, खिचखिच, आंखों में खुजली और जलन, नाक में खुजली, गले में दर्द, स्किन पे रैशेज़ जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सांस की बीमारियों से पीड़ितों के लिए यह दिक्कतें गंभीर रूप ले रही हैं।
4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू होगी
बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली सरकार ने 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू करने की घोषणा की है। हालंकि प्रदूषण से निजात पाने के लिए यह कोई सटीक उपाय नहीं है। लेकिन इतना जरुर है की दिल्ली वासियो को इससे थोड़ी बहुत निजात मिल सकती है।