सनी सिंह की उजड़ा चमन रिलीज तो हुई, लेकिन?

0
747
Ujda chaman Movie review

Ujda chaman Movie review: फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में सभी का दिल जीतने वाले एक्टर सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन आज यानि 1 नवम्बर को थिएटर में रिलीज हो गई है। यह फिल्म अपने विषय को लेकर काफी चर्चा में बनी रही। हालांकि इस फिल्म के चर्चा में रहने का एहम कारण आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला से क्लैश रहा। जिसके चलते यह फिल्म वक़्त से पहले रिलीज कर दी गई।

बता दें, फिल्म उजड़ा चमन का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। फिल्म में सनी सिंह के अलावा मानवी गागरू, करिश्मा शर्मा, ऐश्वर्या सखुजा, सौरभ शुक्ला और अतुल कुमार जैसे एक्टर्स भी अहम किरदार में नजर आए।

Ujda chaman Movie review
Ujda chaman Movie review

तो चलिए जानते है, कि इस फिल्म में क्या है खास और क्या है कमज़ोर

फिल्म की कहानी

यह कहानी है, 30 साल के दिल्ली के हंसराज कॉलेज में हिंदी पढ़ाने वाले प्रोफेसर चमन कोहली यानि सनी सिंह की। जो कि कम उम्र में गंजेपन की परेशानी और उस वजह से कई सारी दिक्क़तों को झेल रहा हैं। चमन अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली के रजौरी में रहते हैं। चमन एक पारंपरिक पंजाबी परिवार से रखते हैं। उनकी ज़िन्दगी में लगभग सब ठीक रहता अगर उनके सिर पर भी बाल होते। असल में, चमन शादी के लायक हो जाते है। लेकिन सिर पर बाल ना होने की वजह उनकी शादी में अड़चने आने लगती हैं। अपने बाल को लेकर चमन की ज़िन्दगी मजाक बन कर रह जाती हैं। ऐसे में उनकी ज़िंदगी में होती है ओवरवेट अप्सरा यानि मानवी गगरू की एंट्री। जिन्हें देख चमन के घर वाले उन दोनों की शादी की प्रार्थना करने लगते हैं।

Ujda chaman Movie review

लेकिन क्या इन दोनों की शादी हो पायेगी? क्या चमन की इस परेशानी का कोई समाधान निकल पाएगा? यह जानने के लिए आपको थिएटर की ओर रुख करना होगा।

एक्टिंग

बात, अभिनय की करें तो फिल्म के हर किरदार ने अपना रोल बखूबी निभाया। चमन की भूमिका में जहाँ सनी सिंह ने पूरी तरह से घुले हुए नजर आए लेकिन सनी सिंह के हाव भाव फिल्म के शुरुआत से अंत तक एक जैसे ही लगे। वहीं अप्सरा का किरदार निभाती मानवी गगरू ने भी लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म में सौरभ शुक्ला का रोल कुछ ही देर का रहा लेकिन फिर भी उन्होंने कुछ ही समय में लाजवाब अभिनय से लोगों को एंटरटेन किया। साथ ही सपोर्टिंग किरदार में ग्रूशा कपूर और अतुल कुमार ने खास भूमिका निभाई।

Ujda chaman Movie review : फिल्म कैसी है?

फिल्म के शुरुआत में जहाँ फिल्म के विषय पर फोकस किया गया हैं। लेकिन बाद में मेन टॉपिक से फोकस रक कर लड़के की जिंदगी में कोई लड़की नहीं है इस पर जा कर ठहर गया। फिल्म की कहानी को काफी कमज़ोर तरीक़े से दिखाया गया है, जबकि गौर फरमाया जाये तो यह मुद्दा इतना बड़ा है, कि इस फिल्म की कहानी को काफी बेहतरीन तरीके से दिखाया जा सकता था।

Ujda chaman Movie review
Ujda chaman Movie review

फिल्म के फर्स्ट हाफ में जहाँ चमन का मजाक रहा। वहीं सेकंड हाफ में जहाँ फिल्म के ज़रिये एक अच्छा मैसेज दिया जा सकता था। वहाँ फिल्म कमज़ोर पड़ती नजर आई।

Ujda chaman Movie review
Ujda chaman Movie review

120 मिनट की यह फिल्म अपनी कमज़ोर कहानी की वजह से काफी लंबी लगी। शायद इसकी वजह इस संजीदा विषय को कॉमेडी में ढाला गया। यह फिल्म ठीक से हँसाने या लोगों को इसे जोड़ पाने में नाकामयाब रही।

हम यह कह सकते हैं, कि इस फिल्म को आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला के साथ विवाद में रहने की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिली। साथ ही फिल्म का ट्रेलर भी लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहा लेकिन फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पायी।

हालांकि आप अगर हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ रोमांटिक फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो आप यह फिल्म देख सकते हैं

उजड़ा चमन पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

इस फिल्म की कहानी और मिल रही खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन बॉक्स ऑफिस पर अपना फर्स्ट डे का कलेक्शन 1 से 1.5 करोड़ तक कर सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इतने विवादों में रहने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है। साथ ही क्या यह फिल्म अगले हफ्ते रिलीज हो रही, आयुष्मान की बाला के सामने टिक पाति है या नहीं।

गौरतलब है, फिल्म उजड़ा चमन पहले 8 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिर फिल्म बाला के साथ हुए विवाद की वजह से और फिल्म बाला की रिलीज डेट बदलकर फिल्म उजड़ा चमन के एक दिन पहले यानि 7 नवंबर को होने की वजह से अचनाक से इस फिल्म को 1 नवंबर को रिलीज करने का फैसला किया गया।

बता दें, सनी सिंह अपनी फिल्म प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे। सनी सिंह की जोड़ी कार्तिक आर्यन के साथ काफी पसंद की गई। वहीं खबर है, की सनी जल्द ही कार्तिक की फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आ सकते हैं।