अपना पहला नेशनल अवॉर्ड लेने पहुँचे अक्षय को करना पड़ा शर्मिंदगी का सामना, यह थी वजह?

0
934
Akshay Kumar Films

Akshay Kumar Films: जब-जब बॉलीवुड में किसी सेलिब्रिटी की फिल्म रिलीज होने वाली होती हैं, तब तब उनकी ज़िन्दगी से जुड़ी कई बातें सामने आती हैं। कई ऐसी बातें जो हमें हैरान करती हैं, अच्छी लगती है और सबसे बड़ी बात की वो बातें हमें हमारे पसंदीदा कलाकार के बारे में जानने का मौका भी देती हैं। कई बार यह बातें उनके स्ट्रगल के दिन की होती हैं, या फिर उनके कामयाब होने के बाद हुए कुछ अजीब-गरीब किस्से की।

एक ऐसी ही बात सुपरस्टार अक्षय कुमार के बारे में ही हाल में पता चली। असल में, अपनी फिल्म गुड न्यूज़ का प्रमोशन करते वक़्त एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने एक इवेंट से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया। कि कैसे जब वो पहली बार नेशनल अवॉर्ड लेने गए थे तो उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई थी।

दरसअल इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने बताया- कि जब वो पहली बार नेशनल अवॉर्ड लेने गए तो उनके साथ एक लड़की बैठी थी। वो लड़की एक मलयालम एक्ट्रेस थी जो की अक्षय के बहुत बड़ी फैन थी। उसने अक्षय से कहा, सर मैं आपकी बड़ी फैन हूँ मैंने आपकी सारी फिल्में देखी हैं। यह सुन अक्षय साँतवे आसमान पर थे और बहुत बड़ा प्राउड फील कर रहा था। फिर उस लड़की ने अक्षय से पूछा की आपने कितनी फिल्में की हैं? अक्षय ने गर्व के साथ बताया- करीबन 135

Akshay Kumar Films
Akshay Kumar Films

लेकिन जब अक्षय ने उस लड़की से उसकी फिल्मों के बारे में पूछा तो जवाब से अक्षय को बेहद शर्मिंदगी महसूस हुई। असल में जब अक्षय ने उस लड़की से उसकी फिल्म के बारे में पूछा तो लड़की ने कहा यह मेरी पहली फिल्म हैं। यह सुन अक्षय की बेज्जती महसूस हुई की वो पहली फिल्म में ही नेशनल अवॉर्ड ले गई। यह सिचुएशन अक्षय के लिए थोड़ी शर्मिंदगी वाली हो गई थी

कामयाबी के पीछे बताई यह वजह

गौरतलब हैं, अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं, जिन्होंने लगातार 11 हिट फिल्में दी। जिसके बारे में उन्होनें इंटरव्यू के दौरान कहा मैने 11 हिट फिल्मों से 14 फ्लॉप फिल्में भी दी हैं। मेहनत मैने उन फिल्मों में भी की थी लेकिन वो फ्लॉप रही तो मैं यह मानता हूँ की 70% लक और 30% मेहनत का मिक्सउप एक हिट फिल्म बनाता हैं। क्योंकि मैने कई बार स्टूडियो में देखा हैं, कि मुझसे ज्यादा बेहतर लोग वहाँ पहले से मौजूद होते हैं। लेकिन उन्हें वो मौका नहीं मिलता। इसलिए में मेहनत के साथ गुड लक में भी विश्वास रखता हूँ।