कश्मीर का माहौल बिगड़ रहा है, सैलानियों को दी है वापस जाने की सलाह

0
281

जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में भारतीय सैनकों और सुरक्षाबलों के बीच में जारी है मुठभेड़। दो आतंकियों में से एक को भारतीय सेना ने मार गिराया है। दूसरे आतंकी से मुठभेड़ अभी भी जारी है । शुक्रवार को जम्मू कश्मीर गृह मंत्रालय ने सैलानियों को कश्मीर छोड़ने की सलाह दी है। वहीं ख़ुफ़िया रिपोर्ट्स में एक बात सामने आयी है। अमरनाथ यात्रा पर भी पाकिस्तान की तरफ से परेशानी खड़ी की जा सकती है। सरकार ने अमरनाथ यात्रा को रोककर यात्रियों को वापस भेजने के लिए आदेश पहले ही दे दिए हैं। सरकार ने दो दिन पहले एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें बोला गया कि यात्रा को चार दिन के लिए टाला जाए। उस वक्त ऐसा करने का कारण खराब मौसम बताया था। बाद में जम्मु-कश्मीर की पुलिस को भी ड्यूटी से हटा दिया गया। 

कश्मीर में पेट्रोल पंप, किराने की दूकान, और राशन की दूकान के लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं। लोग पहले से ही सचेत हैं कहीं हालात और भी बत्तर न हो जाएँ।

उधर, एयरलाइंस कंपनियों ने भी कैसिंलेश्नस चार्ज खत्म कर दिया है। कश्मीर घुमने आए लोगों को भी वापस भेजने को कह दिया गया। श्रीनगर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट अ़ॉफ टेक्नाॅलजी ने भी नोटिस जारी करा। सभी क्लासों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। 

कश्मीर छोड़ने के आदेश के बाद घाटी में अफरातफरी मच गई है। इसी के साथ राजनीतिक माहौल भी सही नहीं लग रहा है। इसी के चलते राज्यपाल ने कश्मीर के सियासी दलों को शांति बनाए रखने और अफवाहों पर विश्वास न करने की बात कही है।