Bollywood Wedding Songs: शादी का घर यानी जिम्मेदारियों का घर और साथ में ही हर तरफ मस्ती का माहौल। वहीं शादी का और बॉलीवुड का गहरा नाता है, क्योंकि मियां अगर शादी में बॉलीवुड गाने ना बजे तो भले ही सात फेरे हो जाए सारी रस्में पूरी हो जाए लेकिन शादी शादी नहीं लगती सब कुछ अधूरा लगता है।
वहीं अगर शादी में लग जाए बॉलीवुड गानों का तड़का तो मज़ा दोगुना आ जाता है। ऐसे में हम सभी शादी के कुछ दिन पहले से ही गानों की लिस्ट बनानी शुरू कर देते हैं। यहां तक कि तो किसी एक को चुन कर सभी सलेक्टेड गाने चलने की जिम्मेदारी उस पर डाल देते हैं।तो चलिए अब बात करते हैं उन गानों की जो इस दशक शादी के इस सीजन ने चार चांद लगा रहे हैं ।
यह हैं शादियों में बजने वाले वो बॉलीवुड गाने जिनकी डांस फ्लोर पर हो रही हैं डिमांड…..
आंख मारे, सिंबा
भाभी, चाची, दीदी भैया पूरा परिवार यह गाना सुनते ही डांस फ्लोर की ओर भागता हैं। जब कोई डांस ना कर रहा हो तो यह गाना उन्हें डांस फ्लोर पर बुलाने के लिए काफी है।
स्वीटी तेरा ड्रामा, बरेली की बर्फी
कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ से ‘स्वीटी तेरा ड्रामा’ इन दिनों हर डीजे की प्लेलिस्ट में शामिल हैं। यह गाना देव नेगी, पवनी पांडे और श्रद्धा पंडित द्वारा गाया गया हैं।
छोटे-छोटे पेग, सोनू के टीटू की स्वीटी
जिस तरह बॉलीवुड सॉन्ग का शादी से गहरा रिश्ता हैं उसी तरह शादी वाला घर और यह छोटे-छोटे पेग की भी बड़ी खास जगह होती हैं। इसलिए जब यह गाना बजता हैं, तो पैर अपने आप थिरकने लगते हैं
यो यो हनी सिंह, नेहा कक्कड़ और नवराज हंस की आवाज में “सोनू के टीटू की स्वीटी” का गाना “छोटे छोटे पेग”, यह सभी का फेवरेट बना हुआ हैं। इस गाने में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह नजर आये। वही इस गाने की खासियत हनी सिंह की बेमिसाल रैप बना।
पल्लो लटके, शादी में ज़रूर आना
छोटे थे तो इस गाने से मिलती जुलती लाइन मम्मी, बुआ बगल वाली आंटी को गाते सुनते थे। जब बड़े हुए तो यह गाना कुछ इस तरह से सामने आया कि बस हमारी पंसदीदा पार्टी सॉन्ग लिस्ट में शुमार हो गया।
राजकुमार राव और कृति खरबंदा द्वारा अभिनीत फिल्म “शादी में जरूर आना” का यह सॉन्ग
ज्योतिका तंग्री और यासर देसाई द्वारा गाया गया हैं।
मोरनी बनके, बधाई हो
रोमांस के साथ यह पार्टी सॉन्ग किसी भी पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। फिर चाहे नाचने वाले दूल्हा दुल्हन हो, या डांस पार्टनर यह गाना सभी के लिए परफेक्ट हैं।
फिल्म “बधाई हो” का गाना “मोरनी बांके” आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह गाना किसी भी परिवार के लिए जो प्यार, खुशियाँ का जश्न मना रहे हो उनके लिए हिट हैं। इस गाने में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
बाला, हाउसफुल-4
हर परिवार में थोड़े शैतान थोड़े नटखट मेंबर होते हैं। जो किसी रोमांटिक और पंजाबी नहीं बल्कि थोड़े हट के गाने पर डांस करना पसंद करते हैं। ऐसे में अक्षय की फिल्म हाउसफुल 4″ से यह गाना “शैतान का साला” सभी का पसंदीदा बना हुआ हैं।
यह गाना “शैतान का साला” “हाउसफुल 4” से हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल और कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबड़े मुख्य किरदार में हैं।