फैशन के इस दौर में अगर दिखना चाहती हैं स्लिम और फिट तो रखें इन बातों का ख्याल…..

0
728
Clothing tips to look slim

Clothing tips to look slim: इस मॉडर्न जमाने में फिट होने के लिए जरुरी हैं आत्मविश्वास का होना और आत्मविश्वास तो तभी आता हैं जब हम खुद में कम्फर्टेबल महसूस करते हैं। लेकिन आजकल खान-पान ठीक से न होने की वजह से कई लोग बढ़ते वज़न की समस्या झेल रहे हैं। ऐसे लोगों को कई लोग राय देने लग जाते हैं की यह करो तो पतले हो जाओगे। हालांकि कई उपाय कर भी हमें इस चीज़ से राहत नहीं मिल पाती।

खैर, हम यहाँ आपको पतले होने की कोई टिप देने नहीं बल्कि आपकी एक उलझन से आपको छुटकारा दिलाने आये हैं। असल में, अगर आपका वजन ज्यादा हैं तो आपको अपने कपड़ों को लेकर थोड़ा सा सेलेक्टिव होना पड़ेगा।

इससे आपको पतले होने में तो नहीं लेकिन कम्फर्टेबल होने में काफी मदद मिलेगी।

काले कलर के कपडे पहने…..

काला रंग के कपडे अक्सर आपका लुक बदलने में आपकी मदद करते हैं। ब्लैक कलर के कपड़े पहन आप स्लिम दिखाता है। इसलिए ज्यादा लोग पार्टियों में काले रंग के कपडे पहनना ही पसंद करते हैं….

Clothing tips to look slim
Clothing tips to look slim

यह ना सिर्फ आपको स्लिम दिखने में मदद करता हैं, बल्कि आपको बोल्ड और गॉर्जेस लुक देने में मदद करता हैं।

पहने ब्राइटशेड्स के कपडे….

सिंपल और खूबसूरत दिखने में आपकी मदद करते हैं ब्राइट शेड्स के कपड़े जो आपको स्लिम दिखने में मदद करते हैं। ब्राइट शेड्स के कपड़े से चेहरे पर भी एक अलग ही ग्लो देखने को मिलता हैं।

Clothing tips to look slim
Clothing tips to look slim

असल में, अगर देख जाए तो गहरे रंग आपके शरीर को उभरा हुआ दिखाने में मदद करते है। जबकि हल्के रंग के कपडें आपको स्लिम लुक देने में बेहद मदद करते है।

एक ही रंग के कपड़े करें ट्राई…..

Clothing tips to look slim
Clothing tips to look slim

अक्सर बहुत ज्यादा कलरफुल ड्रेस पहने की वजह से भी हमारे लुक पर गहरा असर पड़ता हैं। कई तरह के कलर के कपडे पहनना एक तरह से एक्सपेरिमेंट हो सकता हैं। आप कलर फुल कपड़ो में बेहद मोटी नजर आ सकती हैं। तो अगर आप वाकई स्लिम दिखना चाहती हैं, तो कलरफुल ड्रेस से दूर रहें।

फुटवेयर का भी रखें ध्यान

Clothing tips to look slim
Clothing tips to look slim

कहते हैं, हमारे फुटवेयर अगर अच्छे ना हो तो तो हम कितना भी तैयार हो लें सब फीका पड़ जाता हैं। तो फिर इतने खास टॉपिक में हम फुटवेयर को कैसे भूल सकते हैं। बता दें, फुटवेयर हमारे शरीर का आकार बदलने का में काफी महत्वपूर्ण होते है। आप भी स्लिम लुक अपनाने के लिए low-cut vamp heels पहन सकती हैं।

जानने के लिए लाइफस्टाइल से जुड़ी बातें, फॉलो करें Talepost