Trending News: बारात के घर से निकलते ही घर से कुछ दूर चलते ही जो माहौल बनता हैं वो माहौल कुछ मस्ती भरा उत्साह भरा नाच गाने का होता हैं। लेकिन क्या कभी आपने सुना हैं की एक दूल्हा घर से बारात लेकर निकला लेकिन बीच रास्ते में बारात रोककर ख़ुद ही अनशन पर बैठ गया।
जी हां, बीते रविवार उत्तर प्रदेश के महोबा ज़िले में ऐसी ही एक दिलचस्प घटना देखने को मिली। जहाँ एक दूल्हा बैंड बाजा बारात के साथ घर से तो खुशी-खुशी निकला लेकिन बारात लेकर दूल्हा मंडप नहीं बल्कि रास्ते में अनशन पर बैठ गया।
असल में, महोबा ज़िले में लोग मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग कर रहे हैं जिस माँग को पूरी करवाने के लिए कई लोग पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। लोगों को ऐसा करता देख दूल्हा खुद को रोक ना सका और अनशनकारियों के साथ जाकर आधे घंटे के लिए धरने पर बैठ गया।
दूल्हे को ऐसा करता देख जहाँ कुछ बाराती हैरान हुए वहीं दूल्हे के परिवार वालों को बेटे की इस नेक पहल पर गर्व हुआ। वही इस दौरान सभी बाराती सड़क के किनारे दूल्हे के उठने का इंतज़ार करते रहे।
बता दें, एक अनशनकारी ने के मुताबिक, वो पिछले 10 दिनों से महोबा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। वहीं जब सड़क से जाती हुई इस बारात में दूल्हे की नज़र उन पर पड़ी तो दूल्हे ने पास जा मांगों के बारे में पूछा, और सब कुछ जानने के बाद आधे घंटे तक अनशन पर बैठ गया।
इस दौरान दूल्हे को याद ही नहीं रहा की आज उनकी शादी हैं, और उन्हें बारात लेके जाना हैं। हालांकि इस बात का एहसास उन्हें तब हुआ जब दुल्हन पक्ष की ओर से बारात की ख़बर लेने के लिए कॉल आने लगे।