Gender pay gap in film industry: जिक्र बॉलीवुड का हो तो कई सारे किस्से सामने निकल कर आते हैं, कुछ ऐसे मुद्दे भी उठ जाते हैं जो कि बहुत ही चिंता पूर्ण होते हैं क्योंकि बॉलीवुड ऐसी इंडस्ट्री है जहां से हम अपने समाज को बहुत कुछ सिखा सकते हैं बहुत अच्छा सकते हैं।
यहाँ तक कि कई ऐसी फिल्में आई भी है जो हमारे सामाजिक मुद्दों को उठाती हैं और हमें काफी कुछ सिखाती हैं। लेकिन जब लाखों-करोड़ों लोगों की प्रेरणा बना बॉलीवुड में कुछ ऐसी खबर सुनने को आए की यहां पर अभी भी मेल और फीमेल में फर्क किया जाता है तो यह बात बेहद चौंकाने वाली होगी।
असल में, वर्षो पहले से एक मुद्दा चला आ रहा है इस मुद्दे पर यूँ यो काफी चर्चा हुई है लेकिन आज तक कोई भी हल ना निकल सका बता दें, यह मुद्दा है मेल और फीमेल एक्ट्रेस को मिलने वाली सैलरी के भीतर बेहद फर्क का।
जी हाँ, बॉलीवुड में #मीटू के अलावा जेंडर पे गैप (Gender Pay Gap) यानी मेल और फीमेल एक्टर्स को मिलने वाली फीस में अंतर भी बहस का एक अहम मुद्दा बना हुआ हैं। हाल में इस मुद्दे का ज़िक्र करीना की फिल्म गुड न्यूज़ के प्रमोशन द्वारा किया गया। जब करीना कपूर ने बातों-बातों में कह दिया कि वो भी उतनी ही फीस चाहती हैं, जितनी अक्षय कुमार को मिलती है।
बता दें, करीना कपूर खान ने हाल में ही आयोजित हुए एचटी समिट के दौरान यह बयान दिया कि वो चाहती हैं कि उन्हें उतनी ही फीस मिले जितनी अक्षय कुमार को मिल रही है। गौरतलब हैं, अक्षय इंडस्ट्री के मोस्ट पैड एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं।
खैर, इससे पहले भी बॉलीवुड की देसी गर्ल और सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर्स के टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी यह मुद्दा उठा चुकी हैं। प्रियंका ने कपिल शर्मा के शो में इस विषय पर बात करते हुए कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग इस बारे में बात करते हैं कि मुझे कितने मिनट के कितने पैसे मिलते हैं, लेकिन कभी भी किसी मेल एक्टर्स के चेक पर कितने जीरोज हैं इसे लेकर कोई सवाल नहीं पूछता। हालांकि सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर्स के टॉप 10 लिस्ट में शामिल होने पर प्रियंका ने कहा दा फीस इसलिए मिल रही है क्योंकि वो हॉलीवुड तक पहुंच गई हैं