Sanjay Dutt Jail Story: कई ऐसे सवाल हैं, कई ऐसी बातें जो हम सभी के जहन में घूमते रहते हैं हम उनके बारे में जानना चाहते हैं। खास कर बात जब बॉलीवुड की हो तो हम अपने पसंदीदा सितारें से जुड़ी हर बात को जानने के लिए उत्साहित रहते हैं। वहीं मशहूर अभिनेता संजय दत्त उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी फैन फोल्लोविंग का कोई मुकाबला नहीं हैं।
बता दें, संजय दत्त इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पानीपत’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, और बात फिल्म प्रमोशन की हो और सेलिब्रिटीज द कपिल शर्मा शो में ना जाये भला यह कैसे मुमकिन हैं। अपनी फिल्म का प्रमोशन ज़ोरों-शोरों से करने जुटे संजय भी फिल्म का प्रमोशन करने पहुँच गए कपिल शर्मा के शो में।
जैसा की अभी शो का एपिसोड टेलीकास्ट नहीं किया गया हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर छाए एक प्रोमो को देख यह अंदाज़ा लगाया जा रहा हैं की आने वाले इस एपिसोड में संजय दत्त की जिंदगी के जुड़े कई किस्सों का खुलासा होने वाला हैं।
असल में, सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस प्रोमो में कपिल शर्मा अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े अहम सवाल पूछते दिखाई दिए।
संजय ने बताया जेल से जुड़ा वो किस्सा जिसे सुन हुए लोग भावुक
बात की शुरुआत कपिल ने संजय दत्त की फिल्म संजू का उदाहरण लेते हुए कहा- ‘ जैसा की फिल्म संजू में दिखाया गया कि कैसे आपने रेडियो पर प्रोग्राम शुरू किया। फर्नीचर भी बनाते थे, न्यूज पेपर के लिफाफे बनाते थे। ये सब आपने कितनी देर में सीख लिया था?’
वहीं कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए संजय दत्त ने कहा – ‘कपिल इस सब में मुझे काफी समय लगा’ तभी कपिल ने पूछा क्या यह काम करना जरुरी था, अगर बीमारी का बहाना बना कर काम टालना चाहो तो?
इस सवाल के जवाब में संजय कहते हैं- ‘नहीं ऐसा नहीं कर सकते अगर सजा कम करनी हैं, तो काम करना ही पड़ेगा…. तो मुझे जेल में काम कर एक लिफाफा बनाने के 10 पैसे मिलते थे। जब कपिल ने पूछा वो इन पैसों का क्या करते थे, तो संजय ने बताया उन पैसों को जमा कर वो अपनी बहन को राखी पर दिया करते थे।
यहाँ देखें वायरल प्रोमो
बात करें, फिल्म पानीपत की तो पानीपत में संजय दत्त के साथ अर्जुन कपूर और कृति सेनन भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म होने वाली हैं।
ये फिल्म पानीपत में हुई ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जो की अब्दाली और मराठाओं के बीच साल 1761 में लड़ी गई थी। गौरतलब हैं, आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 6 दिसंबर को बड़े पर रिलीज की जाएगी।