Bollywood Latest Gossip: बीते बुधवार मुंबई में महेश भट्ट की बेटी और आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट द्वारा लिखी किताब ‘आई हेव नेवर बीन (अन) हैपीयर’ को प्रकाशित किया गया। इस खास मौके पर पूरा भट्ट परिवार एक साथ खड़ा नजर आया। इस इवेंट को खुद आलिया भट्ट ने होस्ट किया।

बता दें, शाहीन भट्ट ने यह किताब अपने डिप्रेशन पर लिखी हैं। जिसके चलते आलिया ने इवेंट के दौरन पूछा अपनी सौतेली बहन पूजा भट्ट से एक ऐसा सवाल जिसपर पूजा भट्ट ने आलिया को ही अपने परिवार से अलग बता दिया।
असल में, आलिया ने इवेंट के दौरन पूजा भट्ट से सवाल पूछा कि वो भी शाहीन की तरह अल्कोहल एडिक्शन का शिकार रह चुकी हैं। तो क्या कभी वो इस विषय पर खुलकर बात कर पाईं। जिसका जवाब देते हुए पूजा ने कहा की मुझे लगता हैं, की यह प्रॉब्लम हमारे जीन्स में ही है, वास्तव में यह हमने अपने पिता से ही सीखा है कि जो चीज़ जैसी हैं उसे वैसा ही बोल देते हैं, ना कि वैसा जैसा लोग सुनना चाहते हैं।

साथ ही पूजा ने आलिया के सक्सेस को लेकर कहा की मुझे लगता है कि तुम इंडस्ट्री में इतनी सक्सेसफुल इसलिए हो क्योंकि तुमने हमारे परिवार का इस गुण को नहीं अपनाया, जैसा कि मैंने और शाहीन ने किया है। पूजा भट्ट की ये बात सुन आलिया जोर से हँसाने लगी।
पूजा ने बॉलीवुड पर भी साधा निशाना
पूजा ने कहा, ‘पता नहीं क्यों पर मुझे ऐसा लगता है कि बॉलीवुड में ज्यादा सच बोलना फायदेमंद नहीं हैं। यहाँ बस दिखावा चलता हैं, देखा जाए तो एक तरह से हम एक नकली दुनिया में रहते हैं। यहाँ आपका यह कहना की आप ठीक नहीं हैं, लोगों को नहीं पसंद यहाँ रहने के लिए तुम्हारा ठीक दिखना जरुरी हैं फिर भले ही ठीक दिखने के लिए तुम कोकीन या शराब की लत अपनाओ या नींद की गोलियां खाओ किसी को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
परिवार को लेकर कही यह बात
इस इवेंट के दौरान पूजा ने शाहीन को लेकर कहा, ‘की कई लोग कहते हैं, कि आपका परिवार सामान्य नहीं है, तो मैं साफ कर दूँ कि हमारा असामान्य परिवार आपके सामान्य दिखने वाले परिवार से कहीं ज्यादा नॉर्मल है। मेरी बहन को मैं जानती हूँ कि शाहीन वो लड़की है जिसमें ये हिम्मत है कि वो सब के सामने कह सके कि हाँ ”मैं ठीक नहीं हूँ”
गौरतलब हैं, शाहीन भट्ट इस किताब को लिखने से पहले अपने डिप्रेशन और आत्महत्या करने की कोशिश जैसी बातों को सबके सामने रख चुकी हैं। साथ ही ‘आई हेव नेवर बीन (अन) हैपीयर’ इस किताब में शाहीन अपने डिप्रेशन के दौर के बारे में लिखा है।