Entertainment के तगड़े डोज के साथ थिएटर में आई Kartik आर्यन की फिल्म जानिए कैसी है ‘पति पत्नी और वो’…

0
821
Pati Patni Aur Woh Review

Pati Patni Aur Woh Review: कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ थिएटर पर रिलीज कर दी गयी हैं। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के टाइटल से ही फिल्म का कांसेप्ट साफ नजर आ रहा हैं। जैसा की यह कांसेप्ट सिर्फ फिल्म तक या कहानी तक सीमित नहीं हैं। बल्कि यह टर्म समाज में भी काफी प्रचलित रहा है। हालांकि इस कांसेप्ट पर पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं।

बता दें, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ आज से तकरीबन 40 साल आई बीआर चोपड़ा की संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता ‘पति पत्नी और वो’ की रीमेक हैं।

Pati Patni Aur Woh Review
Pati Patni Aur Woh Review

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म फिल्म के जरिये दर्शको के सामने मनोरंजन, हँसी टिटौली के साथ सीख का तड़का परोसने की कोशिश की गयी हैं।

बहरहाल जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, तो कई लोगों ने कहा था की यह कॉन्सेप्ट काफी पुराना हो चुका हैं, नहीं चलेगा। लेकिन फिल्म देखने के बाद लोगों की कही यह बातें गलत साबित होती नजर आ रही हैं। जानें कैसी है ये फिल्म…

कहानी……

यह कहानी हैं, कानपुर में पले-बड़े अभिनव त्यागी उर्फ चिंटू त्यागी का किरदार निभा रहे कार्तिक आर्यन की। सर्वगुण सम्पन्न और मम्मी पापा का आदर्श बेटा पढ़ाई में अव्वल रहा जिस वजह से अच्छी पोस्ट वाली सरकारी पद नौकरी भी मिल ही जाती है। हर आम लड़के की ज़िन्दगी में नौकरी पाने के बाद दूसरा ख्वाब होता हैं छोकरी पाने का। फिर क्या चिंटू को भी मिल जाती हैं उनकी धर्म पत्नी वेदिका का किरदार निभा रही भूमि पेडनेकर। चिंटू और वेदिका की अरेंज मैरिज होती है, मगर वह बेबाक और बिंदास वेदिका पर लट्टू है।

Pati Patni Aur Woh Review
Pati Patni Aur Woh Review

शादी के कुछ वक़्त तक तो सबकुछ बढ़िया चलता है, लेकिन शादी के कुछ अरसे बाद चिंटू अपनी जिंदगी के रूटीन बोरियत लगने लगती है। तभी उनकी बोरियत ज़िन्दगी में खुशियों की बहार लेके आती हैं तपस्या सिंह यानि अनन्या पांडे बस चिंटू की तो लाइफ ही बदल जाती है। मॉडर्न और खूबसूरत तपस्या कानपुर में अपने बुटीक के लिए जगह तलाशने आई है। वहीं इस दौरान चिंटू और तपस्या करीब आ जाते हैं। बस फिर क्या इससे पहले की चिंटू पत्नी वेदिका और वह तपस्या के बीच कोई संतुलन साध पाता, हालात कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं। इस कहानी में ढेर सारा ड्रामा, रोमांस और कन्फ्यूजन कर रहा हैं आपका इंतज़ार तो जानने के लिए आगे की स्टोरी आपको जाना होगा थिएटर की और।

एक्टिंग…..

बात करें एक्टिंग की तो हर बार की तरह कार्तिक अपने उस नए चिंटू त्यागी के रोल में भी पूरी तरह घुले नज़र आए। वो उन आम पतियों की तरह हैं, जो घर की मुर्गी दाल बराबर मान अपनी शादीशुदा जिंदगी से ऊब जाते है, और लाइफ में रोमांच चाहते है, इसलिए बाहर दिल्लगी करने लगते हैं। हर फिल्म की तरह इस फिल्मे में भी कार्तिक का छोटा सा मोनोलॉग हैं, जिस सीन पर थिएटर में तालियां गूँज उठी। इस फिल्म में अनन्या पांडे का किरदार भी लाजवाब रहा। पतिव्रता पत्नी के रोल में भूमि पेडनेकर का किरदार भी तारीफ पाने के लायक हैं। अपारशक्ति खुराना संग कार्तिक की दोस्ती के चर्चे भी कम नहीं। वहीं इस फिल्म में सोनू के टीटू यानि सनी सिंह भी कैमियो रोल में नजर आए।

Pati Patni Aur Woh Review
Pati Patni Aur Woh Review

क्यों देखें फिल्म?

कॉमेडी रोमांस से भरी ये फिल्म आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म सिर्फ कॉमेडी नहीं बल्कि एक पति पत्नी के रिश्ते में भरोसे की क्या अहमियत होती हैं वो भी बताती हैं। कमाल की कास्टिंग, कॉमिक टाइमिंग, डायलॉग, एक्टिंग, स्क्रीनपले इस फिल्म को देखने की खास वजह बन सकते हैं।