साल 2019 में इन स्टार किड ने रखें बॉलीवुड में अपने कदम, कोई हुआ फ्लॉप तो कोई हिट

0
737
Star Kid 2019

Star Kid 2019: यूँ तो हर साल अपने में खास हैं। हर साल से आपकी कुछ ना कुछ खट्टी मीठी यादें जुड़ी होती हैं। लेकिन फिलहाल चल रहा हैं 2019 तो चलिए जानते हैं, बॉलीवुड में क्या हलचल मची। जैसा की बॉलीवुड के लिये 2019 काफी खास रहा। इस साल इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स ने अपना फिल्मी डेब्यू किया।

वहीं कुछ स्टार किड्स ने शानदार अभिनय कर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई वहीं कुछ लोगों की दिलों में अपनी छाप छोड़ने में असफ़ल रहे।

तो आइए जाने कौन हैं वो स्टार किड्स जिन्होनें छोड़ी छाप और कौन हुआ असफल

करण देओल

Star Kid 2019
Star Kid 2019

देओल खानदान के चिराग सनी देओल के बेटे करण देओल ने फिल्म पल पल दिल के पास से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। लेकिन अफसोस उनकी यह फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई। बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन खुद करण देओल के पिता सनी देओल ने किया।

अनन्या पांडे 

साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की रीमेक ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर-2’ के जरिये चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। हाल में ही वो कार्तिक आर्यन और भूमि स्टारर फ़िल्म ‘पति, पत्नी और वो’ में भी मुख्य किरदार में दिखाई दीं। जिसमें उनके अभिनय को देख यह कहना गलत नहीं होगा की अनन्या कहीं न कहीं लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही।

Ananya Pandey

प्रनूतन बहल 

सलमान खान बॉलीवुड में अपनी फिल्मो के अलावा नए चेहरे लॉन्च करने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होनें इंडस्ट्री को कई चेहरे दिए हैं, उनमें से एक चेहरा हैं प्रनूतन बहल का जिन्होनें फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में एंट्री की, बता दें, प्रनूतन बहल बॉलीवुड एक्टर मोनीश बहल की बेटी हैं।

फिल्म नोटबुक में उनके अभिनय सादगी को लोगों ने पसंद किया। हालांकि फिल्म तो कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन प्रनूतन बहल का जादू लोगों पर चल गया।

मिज़ान जाफ़री 

जावेद जाफ़री ने 90 के दशक से लेकर आज तक लोगों को बहुत एंटरटेनमेंट किया। वहीं साल 2019 में उनके बेटे मिज़ान जाफ़री ने भी बॉलीवुड में एंट्री ली। मिज़ान ने फिल्म ‘मलाल’ में हीरो की भूमिका निभाई लेकिन वो लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में नाकामयाब रहे।

अभिमन्यु

मैने प्यार किया फेम अभिनेत्री भाग्यश्री ने अपने जमाने में लोगों का दिल जीता। वही साल 2019 में उनके बेटे अभिमन्यु ने फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा उन्होनें लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे।

यह थे वो स्टार किड जिन्होनें साल 2019 में बॉलीवुड में कदम रखा। वही कौन आपका दिल जीत पाया और कौन रहा नाकामयाब आप बता सकते हैं कमेंट बॉक्स में।