Yahoo India report on Bollywood: आमिर खान को यूँ ही बॉलीवुड का मिस्टर पर्फेक्टनिस्ट नहीं कहा जाता बल्कि इस नाम को उन्होंने अपनी मेहनत से कमाया हैं। सुपरस्टार आमिर खान आज उन एक्टर्स में गिने जाते हैं, जिनकी फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करती हैं। फिल्म 3 इडियट्स से लेकर दंगल तक उनकी लगभग सभी फिल्में लोगों को पसंद भी आई हैं।
वहीं आमिर खान के फैंस लिए एक अच्छी खबर आई हैं, असल में आमिर की फिल्म दंगल ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में 2 हजार करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करते हुए ताबड़तोड़ कमाई की है।
जी हाँ याहू इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर की फिल्म दंगल दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही।
बता दें, नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म दंगल एक तरह से बायोपिक थी। फिल्म दंगल की कहानी भारतीय महिला रेसलर गीता फोगाट और बबीता फोगाट की असल ज़िंदगी पर आधारित थी।
सलमान खान ने भी बनाया ये रिकॉर्ड
असल में, याहू इंडिया की ‘डिकेट इन रिव्यू’ की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर की फिल्म ‘दंगल’ के बाद बाज़ी मारी सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने और तीसरे स्थान पर एक बार फिर आए आमिर खान अपनी फिल्म फिल्म ‘पीके’ के ज़रिये।
टॉप 10 ब्लॉकबस्टर में शामिल रही यह फिल्में…..
बता दें, इस दशक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के लिस्ट में शामिल रही ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘धूम 3’, ‘संजू’, ‘वॉर’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दबंग’…..
इंटरनेट पर हुई इन सितारों की खोज…..
भाई जान यानि सलमान खान की फैन फॉलिंग काफी ज्यादा हैं, और इस बात का सबूत हैं याहू की वो रिपोर्ट जिसके मुताबिक साल 2019 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खोजे गए मेल सेलेब्रिटी में सलमान खान का नाम पहले स्तर पर हैं। वहीं सलमान के बाद बिग बी यानि अमिताभ बच्चन और फिर तीसरे नंबर पर रहे अक्षय कुमार।
वहीं याहू इंडिया के ‘ईयर इन रिव्यू 2019’ की महिलाओं की इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभिनेत्री सनी लियोनी ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा जोनस और दीपिका पादुकोण क्रमश तीसरे नंबर पर रहीं।
मेल स्टाइल आइकॉन हैं….
बॉलीवुड के हॉट, डैशिंग अभिनेता ऋतिक रोशन ने बेस्ट मेल स्टाइल आइकॉन का दर्ज़ा हासिल किया।
फीमेल स्टाइल आइकॉन रहीं…..
हाल ही में बॉलीवुड में कई सारे नए सितारों ने अपना डेब्यू किया। लेकिन सबकी फेवरेट बनी अभिनेत्री सारा अली खान जो की इस साल की फीमेल स्टाइल आइकॉन रहीं।
गौरतलब हैं, याहू इंडिया की यह रिपोर्ट लोगों की रूचि उनकी पसंद को देखते हुए बनाई गयी हैं।