90’s Best Movies: 90 के दशक के उस दौर में कई सारी बातें खास थी। वो यादें वो बातें आज भी हमारे दिल में अपना सुनेहरा सा घर बनाएं बैठी हैं। फिर चाहे वो यादें टीवी सीरियल्स की हों या फिर बॉलीवुड फिल्मों की। 90 के दशक की हर बात अलग थी। तो चलिए जब बात छिड़ी गई है, तो आज बात करते हैं, उस दौर की उन सुपरहिट फिल्मों के बारे मे जो आज भी हम सभी की पहली पसंद बनी हुई हैं।
आशिकी
फिल्म के गाने हो या डायलॉग या फिर स्टोरी यह फिल्म इन सब मामलों में पास रही। महेश भट्ट द्वारा निर्देशित यह वो फिल्म थी जिसने राहुल राय को पल भर में सुपरस्टार बना दिया था।
बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफ़िस रिपोर्ट की तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया, और आज भी इस फिल्म को लोग देखना पसंद करते हैं।
दामिनी
एक बहु की अपने ही घर वालों के खिलाफ इंसाफ की लड़ाई, सनी का गुस्सा, इमोशन, एक्शन और ढेर सारे उतार चढ़ाव से भरपूर फिल्म दामिनी उस दौर की सुपरहिट फिल्म रही। लोगों को इस फिल्म का ये डायलॉग तारीख़ पर तारीख़…तारीख़ पर तारीख़ आज भी याद हैं।
इस फिल्म में ऋषि कपूर, मीनाक्षी शेषाद्री, सनी देओल और अमरीश पूरी मुख्य किरदार में नजर आए थे।
हम साथ साथ हैं
प्यार, परिवार, दोस्ती, हर रिश्ते की खासियत और अहमियत बताती इस मूवी का कोई मुकाबला नहीं। मल्टीस्टार फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ ने रिश्ते और अपनेपन को बखूबी दिखाया गया हैं।
इस फिल्म में, सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तबू, सोनाली बेंद्र और करिश्मा कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था। हाल में ही उस फिल्म ने अपने 20 साल पूरे किये हैं।
डर
शाहरुख खान की इस फिल्म ने सचमुच लोगों को खूब डराया था। इस फिल्म ने शाहरुख खान ने एक सनकी आशिक़ का रोल निभाया था। वहीं फिल्म में शाहरुख का प्यार और ज़िद दोनों बनी थी जूही चावला जिनकी शादी सनी देओल से हो जाती हैं।
इस फिल्म में भले ही शाहरुख को हीरोइन नहीं मिली लेकिन इंडस्ट्री में पहचान जरुर मिली।
सड़क
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी यह फिल्म सबसे हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में संजू बाबा की एक्टिंग और पूजा भट्ट की मासूमियत ने लोगों का दिल जीता।
अब इस फिल्म के सीक्वेल बनने जा रहा हैं। जो महेश भट्ट द्वारा डायरेक्ट की जा रहीं हैं। इस फिल्म में, पूजा भट्ट, संजय दत्त आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे।