फेसबुक के इस नए फीचर के बारे में शायद नहीं जाते होंगे आप !

0
386
फेसबुक नए फीचर

जैसा की हम सभी को पता है वर्तमान युग तकनीकी से भरा पड़ा है. कंप्यूटर, मोबाइल से लेकर कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीज़े हर किसी के जीवन में अहम भूमिका निभा रही है. यह कहना गलत नहीं होगा की इन चीजों के अलावा सोशल मीडिया एक-दूसरे से जोड़ने का सबसे अच्छा माध्यम बन गया है. आये दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे खबरे भी चलती है, जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है. इन्ही चीजों को देखते हुए फेसबुक में एक नया फीचर जुड़ने जा रहा है, तो चलिए जानते है.

थोडा इंतज़ार करना होगा…

फेसबुक यूजर को काफी लम्बे इंतज़ार के बाद एक नया फीचर मिलने वाला है. इस फीचर की मदद से आप लाइक के साथ-साथ अपना रिएक्शन किसी भी यूजर के सामने प्रकट कर सकते है. हालंकि अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है. लेकिन आने वाले कुछ दिनों में यह फीचर का आनंद हम सबकी ले सकते है. आपको बता दे इस फीचर को सबसे पहले सोशल मीडिया एक्सपर्ट मैट नवारा ने नोटिस किया है. 

फेसबुक में एक नया फीचर

मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही फेसबुक हम सबको एक नए फीचर से रूबरू कराने जा रही है. इस फीचर के तहत लाइक करने का अनुभव बदल सकता है. पहले हम किसी फोटो पर सिर्फ लाइक ही कर सकते थे, लेकिन इस फीचर से साथ अब आप जब भी लाइक के आप्शन पर लॉन्ग प्रेस करेंगे तो इसमें आपको रिएक्शन का आप्शन आएगा. इसकी मदद से आप किसी भी फोटो पर अपना रिएक्शन दे सकते है. हालांकि अब भी आप फोटो को लाइक करने के लिए लाइक बटन यूज कर सकते हैं.

प्रेस एंड होल्ड फीचर 

यह नया फीचर लोगो को खूब भा रहा है. इस फीचर की मादा से आप किसी भी पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे सकते है. इसको सरल भाषा में समझे तो मान लीजिये आप फेसबुक पर किसी भी पोस्ट पर कोई कॉमेन्ट करना है या रिएक्शन देना है तो आप उस पोस्ट को टैप करके होल्ड करेंगे. जिसके बाद आप चाहे तो कमेंट कर सकते है, या फिर एमोजी की मदद से रिएक्ट कर सकते है. यह फीचर ]खास कर स्मार्टफोन यूजर्स वालो के लिए लाया गया है. फेसबुक ने इस फीचर को लॉन्च करते समय दाबा किया की इससे लोगो का एक्स्पीरिएंस और भी बेहतर होगा.