जानिये न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन सी गलतियां पड़ीं टीम इंडिया पर भारी!

0
392
Team India

वर्ल्ड कप 2019 के सेमी फाइनल मैच में मिली हार के बाद वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी ख़त्म हो गया. दो दिन तक चले इस रोमांचक सेमीफाइनल मैच में आखिरकार न्यूजीलैंड कने भारत को 18 रनों से हरा ही दिया. वहीं इस हार के बाद टीम इंडिया पर कई सवाल भी खड़े हो रहे है. तो चलिए जानते है वो कौन सी गलती की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.

पहली गेंद पर डीआरएस लेना

टॉस हार कर टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने के लिए मैदान में उतरी थी. लेकिन पहली ही गेंद पर बड़ी गलती की दी. पहली ही बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन अंपायर ने नकार दिया. जिसके बाद कोहली ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और नोट आउट का सामना करना पड़ा. अगर यही डीआरएस सही समय पर लेते तो शायद यह हार का सामान नही करना पड़ता.

खराब फील्डिंग

इस मैच में टीम इंडिया ने अपने फील्डिंग से भी बेहद निराश किया. ख़राब फील्डिंग की वजह से कई रन आउट करने का मौका गामा दिया. ख़राब फील्डिंग में कोहली और जडेजा जैसे सटीक निशाना लगाने वाले खिलाड़ी शामिल है. चहल अपने खराब फील्डिंग की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे है.

गेंदबाज की कमी

अगर भारत 6 गेंदबाजों के साथ उतरी तो शायद भारत यह मैच आसानी से जीत सकती थी. दरअसल 4 मैच में 14 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को सेमी फाइनल में नहीं खेलाया गया. इसका असर साफ़ मैदान में देखने को मिला. आखिरे के कुछ ओवर की बात करे तो चहल ने 10 ओवर में 63 रन दे कर न्यूजीलैंड का रन स्कोर बढ़ा दिया.

टॉप ऑर्डर फ्लॉप

दूसरी पारी में जब टीम इंडिया खेलने उतरी तो टीम के सामने 240 रनों का एक छोटा लक्ष्य था. इस लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम ने शुरुवात के कुछ ही ओवर में बिखर गए. महज 5 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. वहीं 24 रन के स्कोर पर टीम को चौथा झटका लगा और टीम के टॉप आर्डर पवेलियन लौट चुके थे.

धोनी का रनआउट

जब टीम को धोनी की जरूत थी, तब धोनी रन आउट होकर सबको निराश कर दिया. उनके रन आउट होते ही टीम इंडिया के सपनों पर पानी फिर गया. जैसा की हमें पता है धोनी को दौड़ लगाने में कोई नहीं हरा सकता है, लेकिन इस मैच में रन आउट हो कर अपनी कमजोरी का प्रदर्शन कर बैठे.