ग्रह मंत्रालय ने दी कर्मचारियों को चेतावनी, सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर सख्ती

0
350
ग्रह मंत्रालय

केंद्रीय ग्रहमंत्रालय अपने कर्मचारियों के लिए सख्त हो गया है। सोशल मीडिया और इंटरनेट पाॅलिसी को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने एक फैसला लिया है। अब कर्मचारी अपने आफिॅस के कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटाॅप आदि किसी भी डिवाइस पर सोशल साइटस जैसे फेसबुक, वाटसएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि अब से सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने के लिए कर्मचारियों को पहले से ही अनुमति लेनी होगी।

सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने 24 पन्नों का एक नोट जारी किया, जिसमें सभी कर्मचारी जो इंर्फोमेशन सिस्टम पर काम करते हैं और सपोर्ट करने वाले, कम्यूनिकेशन नेटवर्क के लिए काम करने वाले लोग, किसी भी जरुरी सुचना को सार्वजनिक नहीं कर सकते। किसी भी जानकारी को वो सार्वजनिक तभी कर सकते हैं जब तक उन्हें ऐसा करने को कहा जाए।

अधिकारियों का मानना है कि यह कदम सुरक्षा को ध्यान में लेकर और डाटा चोरी होने से बचने के लिए लिया गया है। मंत्रालय में साइबर क्राइम के सारे मामले साइबर एडं इंर्फोमेशन डिविशन संभालता है। सूत्रों के मुताबिक सरकारी वेबसाइटस को हैक करने और उनसे जरुरी सूचनाएँ चुराने के लिए रोज करीबन तीस प्रयास, विदेशी संगठनों द्वारा किए जाते हैं।

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए पत्र में यह भी लिखा है कि किसी भी तरह की गुप्त सूचना को कर्मचारी किसी भी प्राइवेट क्लाउड सर्विस जैसे गुगल ड्राइव,डऱापबाॅक्स, आईक्लाउड पर भी सेव करके नहीं रख सकते।मंत्रालय से जूड़े किसी भी डाटा के लीक होने की स्थिति में आरोपी पर जुर्माना लगाया जाएगा।

कोई भी यूएसबी डिवाइस मंत्रालय से बिना आज्ञा लिए बाहर नहीं जा सकता। गोपनीय सूचना को सिर्फ बताई गई जगह पर ही सेव करना होगा। मंत्रालय ने ई-कम्यूनिकेशन के बारे में नोट में लिखा है कि कोई भी गोपनीय सूचना ई-मेल के जरिए नहीं भेजी जाएगी और न ही आफॅशियल मेल को सार्वजनिक मेल से खोला जाएगा।