अगर आपके पास भी विंडोज का स्मार्टफोन है तो यह खबर आपके लिए है जरुरी !

0
1126
विंडोज फ़ोन

दिन रात अपना समय सोशल मीडिया पर बिताने वालो के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.जी हां सोशल मीडिया की दुनिया में अपना पैर ज़माने वाली सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक, इन्स्टा, मैसेंजर, जल्द ही इन मोबाइल फ़ोन में सपोर्ट नहीं करेगी. हाल में ही माइक्रोसॉफ्ट ने ये कन्फर्म किया है कि विंडोज फ़ोन के लिए फेसबुक सपोर्ट बंद करने की तैयारी में है. अगर आपके पास भी Windows Phone है तो इनमें सोशल मीडिया का सपोर्ट नहीं मिलेगा. 

विंडो फ़ोन यूजर को लगा झटका

विंडोज फ़ोन

जैसा कीहम सब जानते है विन्डोज के स्मर्त्फोने मार्किट में आने बंद हो गए है. इसके साथ ही कम्पनी भी इस फ़ोन को अब नहीं बना रही है. जिसकी वजह से माइक्रोसॉफ्ट ने काफी पहले ही अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने भी बंद कर दिए हैं.आपको यह भी बता दे की पुराने विंडो फ़ोन में कुछ दिन पहले से ही वॉट्सऐप का सपोर्ट बंद किया जा चुका है.

माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा एलन

आपको बताते चले की हाल में ही माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एलन में कहा था कि दिसंबर 2019 के बाद Windows Phone के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं दिए जाएंगे. जिसके बाद से ही यूजर को तगड़ा झटका लगा था. इस एलन के बाद से मन जा रहा था की विंडो फ़ोन यूज करने खतरे से खाली नहीं होगा. 

विंडोज फ़ोन के लिए इंस्टाग्राम उपलब्ध नहीं…

माइक्रोसॉफ्ट ने ण्टीईआटीण जारी करते हुए लिखा की विंडोज फ़ोन में यूजर इन्स्टा का मज़ा नहीं उठा सकते है. हालांकि अब वेब ब्राउज़र की मादा से इन्स्टा चला सकते है. इसके साथ ही आपको बता दे कि माइक्रोसॉफ्ट ने यह मान लिया है कि विंडोज फ़ोन का अंत 2017 में होने ही वाला था. जिसकी वजह से बड़े लेवल के सॉफ्टवेर डेवलपर ऐसे एप्प को डिजाईन करना बन कर चुके है. वहीं इन्स्टा के बाद फेसबुक ने भी वार्निंग देते हुए कहा है कि फेसबुक भी विंडो मोबाइल में सपोर्ट नहीं कर पायेगा. अगर ऐसा हुआ तो सबसे बड़ा नुक्सान इन यूजर को ही झेलना पड़ सकता है.