वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद विराट कोहली पर गिर सकती है BCCI की गाज, अभी पढ़े !

0
482
virat kohli

वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल मेत्च में न्यूजीलैंड से मिली हर के बाद से भारतीय प्रसंसको को काफी घेरा झटका लगा था. वहीं इस हार के बाद हर जगह टीम इंडिया की कमान को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. सेमी फाइनल में मिली करारी हार के बाद कोच, सिलेक्टर से लेकर टीम के कप्तान की भूमिका पर ऊँगली उठने लगे है. वहीं खबरे यह भी आ रही है कि bcci की विराट कोहली पर गाज गिर सकती है. तो चलिए जानते है पूरा मामला.

विराट कोहली से छीन सकती है कप्तानी

virat kohli

आपकी जानकारी के लिए बता दे की न्यूजीलैंड से मिली हार की समीक्षा करते हुए बीसीसीआई कई बड़े फैसले ले सकती है. जिसे बाद कप्तान विरत कोहली और टीम के धाकर बल्लेबाज रोहित शर्मा के बिच दूरिया बढ़ सकती है. हाल में ही जारी एक रिपोर्ट की माने तो BCCI विराट कोहली से कप्तानी छीन सकती है. हालांकि यह बही खान मुश्किल होगा की विरत कोहली टेस्ट मैच में कप्तान बने रहेंगे, या नहीं. हालांकि अभी इस खबर पर कोई आधिकारिक घोषण नही की गई है.

रोहित शर्मा को मिल सकती है टीम की कमान

virat kohli one

खबरों की माने तो इस फैसले के बाद दोनों के बीच मनमुटाव हो सकती है. कहा यह भी जा रहा है विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अब जिम्मेदारियों को बांटने का समय आ गया है. जिसके कारन धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्म को कप्तान बना कर टीम की अहम् जिम्मेदारी दी जा सकती है. वही आधिकारियो ने यह भी साफ़ तौर पर कहा है की रोहित ही टीम का भार उठा सकते है, और यह सही समय है कि रोहित को रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप दी जाये. हालांकि अभी अंतिम फैलसा आना बाकी है.

दो कप्तान बनाने पर विचार

virat kohli two

मिली जानकारी के अनुसार BCCI दो कप्तान बनाने पर विचार कर रही है. रोहित शर्मा को वनडे और टी20 टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है, वहीं विराट कोहली को सिर्फ टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं इस मसले पर बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि वेस्टइंडीज सीरीज से पहले यह तय हो जायेगा की कप्तान किसे बनाया जाये, या कोहली को ही जारी रखा जाये.

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दरार

यह बात किसी से नही छुपी है, वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के समय दोनों के बीच मतभेद की खबरे भी सामने आई थी. हालाँकि बाद में रोहित शर्मा ने खुल कर कहा की यह सिर्फ अफवाह था. हालांकि BCCI बैठक में इन सब चीज़ों पर भी चर्चा किया जाएगा. वहीं BCCI के अधिकारिक ने बताया कि इस वर्ल्ड कप में हम बाहर हो गए तो कोई बात नहीं, आगले वर्ल्ड कप के लिए हम अभी से तैयारी शुरू करेंगे.