Satte Pe Satta Remake: बॉलीवुड में इस वक़्त रीमेक फिल्मों का दौर चल रहा है। जहाँ कुली नम्बर वन की शूटिंग की चर्चा लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। वही मिल रही खबरों के मुताबिक डायरेक्टर फराह खान भी जल्द ही साल 1982 में आई फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ की रीमेक बनाने जा रही हैं। इस रीमेक पर रोहित शेट्टी और फराह खान एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जिसके लिए फिलहाल फराह खान अपनी फिल्म के मुख्य किरदारों की तलाश में जुटी हुई है।
Satte Pe Satta Remake: ऋतिक रोशन निभा सकते है अमिताभ बच्चन का रोल
बता दे, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे। वही इस फिल्म में अमिताभ द्वारा निभाए किरदार के लिए बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का नाम सामने आया है।
साथ ही इस फिल्म के लिए लम्बे समय से दुरी बनाये प्रीति जिंटा को भी अप्रोच किया गया था। लेकिन प्रीति ने फराह खान के इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
Satte Pe Satta Remake: आखिरक्यों , प्रीति जिंटा की फिल्म से इंकार की वजह बनी हेमा मालिनी??
दरसअल, सूत्रों की माने तो प्रीति को फिल्म में हेमा के नहीं बल्कि किसी और किरदार के लिए चुना गया था। और प्रीति के फिल्म को रिजेक्ट करने की वजह भी यही मानी जा रही है।
वही बताया जा रहा है, की हेमा मालिनी की भूमिका निभाने के लिए दीपिका पादुकोण को चुना गया था। हालांकि अपने और प्रोजेक्ट में व्यस्त होने के कारण दीपिका ने भी फिल्म के लिए मना कर दिया है।
Satte Pe Satta Remake: लीड एक्ट्रेस के साथ अन्य किरादरों की तलाश जारी…
गौरतलब है, साल 1982 में आई फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ उस समय की ब्लॉकब्लस्टर फिल्मो में से एक है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के अलावा रंजीता, अमज़द खान, शक्ति कपूर, सचिन, पेंटल जैसे कई सितारों अहम किरदार में नजर आये थे। वही, अभी मेकर्स ना सिर्फ हेमा मालिनी की जगह बल्कि इन सभी किरदारों के लिए चेहरे तलाश रही है।