हर बार की तरह इस बार भी अमेज़न अपने ग्राहकों के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के तहत पिटारा खोलने वाली है। इस सेल के तहत ग्राहक अपने पसंदीदा फोन ब्रांड के साथ-साथ लैपटॉप, कैमरा, बड़े अप्लायंसेज और टीवी, होम एंड किचन प्रोडक्ट्स, फैशन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर पर भारी छुट का लाभ उठा सकते है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 29 सितंबर की आधी रात से शुरू होगा और 4 अक्टूबर को रात 11:59 बजे तक चलेगा। प्राइम मेंबर्स को 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरुआती एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा।
धमाका ऑफर
देश की सबसे दिग्गज ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) हर पर्व से पहले ग्राहकों के लिए तोहफा का पिटारा खोल देती है। इस बार भी Amazonअपने सेल के तहत लोगों को काफी छुट देने जा रही है। जैसा की हम सब जानते है लोगों इस सेल का इंतज़ार करते रहते है। इसी को Amazon ने हाल में ही लॉन्च हुए स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत का बंपर डिस्काउंट देने जा रही है। इसके साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई, डिस्प्ले रिप्लेसमेंट समेत एक्सचेंज जैसे ऑफर्स उपलब्ध होंगे। जानकारी के मुताबिक वनप्लस, शाओमी, वीवो और सैमसंग के फोन पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा। जबकि मोबाइल फोन के अलावा ब्लूटूथ हेडफोंस पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
स्मार्ट टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स
अमेज़ॅन का कहना है कि उपकरण और टीवी बिना किसी लागत के ईएमआई विकल्प, एक्सचेंज ऑफर और इंस्टॉलेशन के साथ 75% तक की छूट के साथ बेचेंगे। इसके साथ ही अमोन द्वारा हाइलाइट किए गए शीर्ष ब्रांडों में सैमसंग, व्हर्लपूल, एलजी, श्याओमी और सोनी शामिल हैं। इस बिक्री के दौरान 55 इंच का QLED OnePlusTV भी बिकेगा। बताया जा रहा है की सेल के दौरान 4K टीवी मात्र 19,999 से शुरू होगा।
833 रुपये देकर खरीद सकेंगे टीवी
अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन में टीवी खरीदने की सोच रहे है तो अमोज़ं का बेस्ट सेल आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगा। बता दे कि इस ग्रेट सेल के दौरान 833 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। वहीं अगर वाशिंग मशीन खरीदना चाहते है तो आपको प्रति माह 695 रुपये की ईएमआई दे कर आप इसे अपना बना सकते है। वहीं प्रीमियम लैपटॉप cost 40,000 ऑफ के साथ-साथ 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI के साथ उपलब्ध होंगे। डीएसएलआर और मिररलेस कैमरा न्यूनतम and 10,000 की छूट देंगे।
अमेज़न इको, फायर टीवी और किंडल पर ऑफर
अगर आप सेल के दौरान अमेज़न इको डिवाइस, फायर टीवी स्टिक या किंडल ई-बुक रीडर लेना चाहते हैं, तो अमेज़न इन उत्पादों पर 45% तक की छूट दे रहा है। फायर टीवी स्टिक पर 1,200 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, फायर टीवी स्टिक 4K पर 2,000 रुपये, इको शो 5 पर 35% की छूट और किंडल पेपरव्हाइट पर 2,750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है।