Saand Ki Aankh Trailer: भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू हर बार अपनी फिल्मो के जरिये एक चल्लेंजिंग किरदार निभाती आई है। इन किरदारों को निभा भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू ने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि लोगो के दिलों में भी अपनी खास जगह बनाई। और अब एक बार फिर भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म सांड की आंख के जरिये लोगो का दिल जीतने को तैयार है। भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट चैनल द्वारा फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। वहीं 3 मिनट 6 सेकंड का इस ट्रेलर में हजारों की संख्या में व्यूज, लाइक्स और कमेंट देखने को मिले।
तापसी पन्नू ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर साझा
यूट्यूब चैनेल के अलावा तापसी पन्नू ने भी ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, “आ गया… मेहनत से हमारा प्यार… लेकिन ये वाला हम सब की माताओं को समर्पित है”
Saand Ki Aankh Trailer: कैसी होगी, फिल्म की कहानी
बता दें, फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश का जौहरी गांव की है, जो की और गाँव की तरह साधारण था। लेकिन तभी कुछ ऐसा जो इसे गाँव को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर ले गया। असल में, 50 की उम्र में दो दादियों ने अपनी बच्चियों की खुशियों के लिए बंदूक उठाई और इसने उन दोनों को उस मुकाम पर पहुंचा दिया। जिसके बारे में भारत ने शायद कभीसोचा भी ना हो।
इन दो दादियों ने 352 मैडल्स जीत ना सिर्फ अपना बल्कि अपने गांव को भी गर्व महसूस कर फेमस किया।
Saand Ki Aankh Trailer: फिल्म पूरी तरह महिलाओं पर आधारित है
गौरतलब है, फिल्म सांड की आंख तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी रही। तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी रही यह फिल्म पूरी तरह से महिलाओं पर आधारित है। वहीं फिल्म का ट्रेलर महिलाएं का महत्व बताता है। की वो हमारे घर के लिए हमारे लिए बहुत कुछ करती हैं। लेकिन हम उन्हें उनके हिस्से का हक देना भूल जाते है।
ट्रेलर में तापसी और भूमि का दमदार और शानदार अभिनय देखने को मिला। वहीं बैकग्राउंड, म्यूजिक, स्क्रीनप्ले और फिल्म के डायलॉग भी लोगो को आकर्षित करने वाले नजर आए।
बहरहाल, फिल्म बडे पर्दे पर क्या जादू बिखेरती है, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा। मिल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 25 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। गौरतलब है, हाउसफुल 4 समेत कई अन्य फिल्मों की रिलीज डेट भी दिवाली बताई जा रही है। अर्थात इन फिल्म के रिलीज में क्लैश होने की संभावना बताई जा रही है।