SEO का गलत इस्तेमाल करना वेबसाइट के लिए पड़ सकता है नकारात्मक ?

0
475
SEO का गलत इस्तेमाल

आज से कुछ साल पहले बिना कीवर्ड का इस्तेमाल किए आप गूगल रैंकिंग में एक अच्छा स्थान बना सकते थे। लेकिन अब SEO का गलत इस्तेमाल करना वेबसाइट के लिए पड़ सकता है नकारात्मक। क्युकीं आजकल हर वेबसाइट गूगल रैंकिंग में आने के लिए कोशिश करती है। लेकिन इसके बाबजूद गूगल रैंकिंग में स्थान बनाने में कामयाब नहीं होती है। हाल में ही जारी एक रिपोर्ट की माने तो जरूरत से ज्यादा कीवर्ड वेबसाइट के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। तो क्या मान ले कि कीवर्ड का अधिक इस्तेमाल करना वेबसाइट के साथ-साथ पोस्ट के लिए खतरनाक साबित होगा? तो चलिए जानते है विस्तार से।

एसईओ कीवर्ड्स बेस्ट प्रैक्टिस (SEO Keywords Best Practices )

Related image

  • कंटेंट के टॉप पैराग्राफ में कीवर्ड का इस्तेमाल करे।
  • URL में कीवर्ड का होना जरूरी है ।
  • H1 में कीवर्ड का होना जरूरी है।
  • पूरी कंटेंट में कीवर्ड का ध्यान रखे।

उपर दिए गए बातों को ध्यान में रखकर आप भी अपने वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक ला सकते है। हालांकि इनदिनों कई ऐसे सॉफ्टवेर उपलव्ध है जिनकी मदद से आप बेहतर शब्दों का चयन कर सकते है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ सॉफ्टवेर के नाम बताएगे, जिसकी मदद से आप भी गूगल रैंकिंग को बढ़ा सकते है।

कीवर्ड क्या है?

Keyword एक Phrase या एक sentence है। जिसको हमलोग अपने आर्टिकल को लिखने के लिए उसके title में इस्तेमाल करते है। मान लेते है हमें एक पीएम मोदी पर निवंध लिखना है तो, जाहिर सी बात है, हमलोग गूगल में कुछ इस तरह Search करेंगे “Essay On पीएम मोदी in Hindi” या फिर “पीएम मोदी” पर निवंध और ये दोनों ही आपके Keyword हैं।

  • SearchVolume.io
  • KWFinder.com
  • SERPS.com Keyword Research
  • Keywords Everywhere
  • उपर दिए गए लिकं आपको बेहतर कीवर्ड प्रदान करते है

Long-Tail Keywords

लॉन्ग टेल कीवर्ड तीन और चार कीवर्ड सेंटेंस हैं जो बहुत ही महत्पूर्ण हैं। अक्सर आपने देखा होगा की जब भी किसी वर्ड् को गूगल पर बार- बार खोजते है, तो वो वर्ड गूगल सबसे टॉप पर दिखने लगता है। ठीक इसी प्रकार लॉन्ग टेल वर्ड भी काम करते है। हम आपने पोस्ट में जितने कीवर्ड का इस्तेमाल करेंगे, उतने ही यह गूगल रैंकिंग में टॉप पर ले जाएगा।

Short Tail Keyword

Short Tail Keyword में 1 से 3 वर्ड्स होते हैं। इसलिए इसे Short Tail कहा जाता है। उदाहरण पैसे कैसे कमायें, Free Ebooks, Free jio phone। उपर दिए गए इन Phrase (Keyword) 3 Words या 3 के अंदर है की वर्ड है।

कीवर्ड स्टफिंग और ट्रस्ट Keyword Stuffing and Trust

Google वेबमास्टर हैंगआउट जॉन मुलर ने अपने एक बयान में कहा था कि कीवर्ड का बहुत अधिक उपयोग करने से Google को वेब पेज पर विश्वास खोना पड़ सकता है।

“एक और बात जो मैं कभी-कभी देखता हूं, खासकर ई-कॉमर्स साइटों के साथ जो इस तरह की समस्या से जूझता है, वह यह है कि वे श्रेणी पृष्ठ पर एक चरम पर जाते हैं जिसमें वे बार-बार उन कीवर्ड को शामिल करते हैं। और फिर हमारे सिस्टम में क्या होता है, क्या हम इस पेज को देखते हैं और हम इन कीवर्ड्स को बार-बार उस पेज पर देखते हैं, जिसे हम अच्छी तरह से सोचते हैं, इस पेज के साथ कुछ इस तरह की गड़बड़ है, इन कीवर्ड्स के संबंध में, शायद हमें और अधिक सावधान होना चाहिए। ”

SEO के लिए Keywords का क्या महत्व हैं

Related image

किसी को भी नहीं पता है कि Google वेबसाइटों को कैसे रैंक करता है। SEO बढ़ाने के लिए Keywords का वेबसाइट में ज्यादा महत्व है। SEO(Search Engine Optimization), Search Engine Results Page(SERP) में आर्टिकल का स्थान सेट करता है। SEO में हम एक phrase को Target करते हैं , जिसको “Target Keyword” बोला जाता है।