War Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के एक्शन हीरो, और डांस के महारथी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘war’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, ऋतिक और टाइगर का एक साथ इस फिल्म में नजर आना ही, फैंस के लिए एक अहम बात हैं। जी हां, इस फिल्म के जरिए है़ंडसम हंक ऋतिक और टाइगर पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में दर्शकों को टाइगर और रितिक के बीच एपिक वॉर देखने को मिल रही है, फिल्म में टाइगर और रितिक के अलावा वाणी कपूर भी नजर आईं। वही, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म, के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही दर्शकों में उत्साह भर दिया था। जहां इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, वहीं अब यह फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं।
War Box Office Collection Day 1: तो आइए जानें कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कर फिल्म का फर्स्ट डे…
बात करें , फिल्म की कहानी की तो भारतीय सेना के स्पेशल मिशन हैंडल करने वाले, मेजर कबीर लूथरा का किरदार निभा रहें, ऋतिक रोशन अचानक से भारतीय सेना से गद्दारी कर बागी बन जाते हैं, उन्हें कंट्रोल करना किसी के बस में नहीं होता, सिवाए उनके स्टूडेंट रहे खालिद खान जिनका किरदार निभा रहें हैं, टाइगर श्रॉफ।
खालिद खान के पिता एक गद्दार होते है, इस वजह से कबीर लूथरा के लिए खालिद को अपनी टीम में लेना एक चैलेंज होता है। लेकिन खालिद की मेहनत और ईमानदारी देख कबीर लूथरा उससे अपनी टीम में शामिल कर लेते हैं। कबीर लूथरा के साथ समय बिता और उनके स्टूडेंट होने की वजह से खालिद और कबीर एक दूसरे को अच्छे से जानते, और समझते हैं। ऐसे में फरार कबीर को तलाश करने के लिए खालिद को चुना जाता है, और कबीर को मिलते ही मार देने के ऑडर भी से दिए जाता है।
रितिक और टाइगर दोनो ही एक्शन फिल्मों के महारथी हैं, ऐसे में दोनों का एक फिल्म में होने मतलब फिल्म में एक्शन सीन कूट कूट के भरा है।
साथ ही फिल्म की स्क्रिप्ट काफी शानदार लिखी गई है। फिल्म में हर किरदार को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। गाने की बात करें तो, फिल्म में दो ही गाने हैं, लेकिन दोनों ही गाने लाजवाब है। वही वाणी कपूर को कम स्क्रीन स्पेस दिया गया। पर कम ही समय में उन्होंने शानदार अभिनय किया। वहीं हॉलीवुड फिल्म जोकर की वजह से ‘war’ के बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ने की उम्मीद बताई जा रही थी। हालाकि ऐसा नहीं हुआ, फिल्म ने फर्स्ट डे ही शानदार कमाई की।
बेहतरीन स्क्रिप्ट और कलाकरों के शानदार कमाई से ‘वॉर’ (War) ने साथ ही रिलीज़ हुई हॉलीवुड मूवी ‘जोकर’ और ‘सईरा नरसिम्हा राव’ को पीछे छोड़ने के साथ ही इस साल की दूसरी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
बता दें, बॉक्स ऑफिस इंडिया के वेबसाइट के अनुसार फिल्म वॉर ने पहले दिन ही बाज़ी मार ली हैं। असल में, फिल्म ने पहले ही दिन 50 करोड़ रूपए की ताबड़तोड़ कमाई की हैं। फर्स्ट डे इतनी कमाई कर फिल्म ने रिकॉर्ड कायम किया हैं। वहीं यह फिल्म कई सारी भाषाओं में रिलीज़ हुई। सारी क्षेत्रीय की भाषाओं में की गई कमाई को मिला इस फिल्म ने 55 करोड़ की कमाई की।
क्यों देखें फिल्म?
तो अगर आप इस वीकेंड फिल्म एन्जॉय करना चाहते है, और जानना चाहते हैं, की आखिर रितिक ने क्यों की अपने देश से गद्दारी, और क्या टाइगर ऋतिक को मार पाते है, किसकी होती है, जीत.. और कौन है, असली विलन, इन सारे सवालों के जवाब पाने के लिए आप अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में जाके यह फिल्म देख सकते है।