Extension tool किसी भी वेबसाइट या सोशल साईट के लिए पासवर्ड एक अहम् कड़ी है। इसको याद करना थोड़ा मुश्किल जरुर है, लेकिन यह जरुरी भी बहुत है। किसी वजह से आपका पासवर्ड लीक या हैक हो जाए को आपका पर्सनल डेटा और बाकी डीटेल्स आसानी से मिस यूज़ किया जा सकता है। इसके कारण आपको बहुत से मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है। लेकिन आज हम आपको गूगल के कुछ ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपने पासवर्ड को हमेशा के लिए सेफ रख सकते है। इसके साथ ही यूजर को रियल टाइम प्रटेक्शन मिलेगा। इस टूल की मदद से आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपका पासवर्ड पहले कभी लीक तो नहीं हुआ है। तो चलिए जानते है कैसे करे इस टूल का इस्तेमाल।
गूगल का स्पेशल टूल
हाल में ही गूगल ने पासवर्ड सेफ रखने के लिए एक एक्सटेंशन टूल को लॉन्च किया था। इस टूल की सहायता से यूजर्स की हर टेंशन दूर हो सकता है। इस टूल का मुख्य मकसद यह है कि यूजर बिना किसी दर के गूगल या किसी भी क्रोम में अपना पासवर्ड सेव कर सकते है। जैसा की जानते है, गूगल में पासवर्ड मैनेजर एंड्रॉयड और क्रोम से सिंक किया जाता है। इसके बाद इसमें मौजूद चेच्कुप टूल यूजर को यह बताता है कि उनका लॉग-इन किसी बड़े डेटा लीक या हैकिंग का हिस्सा तो नहीं बना। यह टूल यूजर्स को सलाह देगा कि उन्हें कब अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए।
एक्सटेंशन टूल
बताया जा रहा है कि इस टूल से अब यूजर्स की प्रिवेसी और सिक्यॉरिटी का ध्यान रखा जाएगा। इतना ही नहीं गूगल ने अपने यूजर के लिए पासवर्ड चेकअप एक्सटेंशन टूल भी लॉन्च किया था। हालांकि कुछ ही घंटो में इस टूल को करीब 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया। अब क्रोम यूजर में बिना कुछ सोचे आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। क्युकी अब हैकिंग जैसे खतरनाक खेल का खात्मा होने जा रहा है।
ऐसे काम करता है टूल
- सबसे पहले आपको इस टूल में लॉग इन करना होगा।
- लॉग इन करते ही यह एप्प पासवर्ड को मॉनिटर करता है।
- मान लेते है आपके एक्सटेंशन सिक्यॉरिटी में किसी प्रकार की गड़बड़ी या पासवर्ड लीक को डिटेक्ट है, तो आपको यहाँ लाल रंग से इंडीकेट करेगा।
- साथ ही वार्निंग के तौर पर यूजर को एक मेसेज आएगा, जिसमे लिखा होगा की आप जल्द से जल्द पासवर्ड बदल ले।
- पासवर्ड सेफ होने की स्थिति में यह हरे रंग का रहता है।