Google ने जारी किया निर्देश, इन स्मार्टफोन में होगा एंड्रॉइड-10 वर्जन !

0
458
Google to upgrade on Android 10

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, वैसे -वैसे स्मार्टफोन में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज से कुछ साल पहले स्मार्टफोन में एंड्राइड 6 का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब ज्यादातर स्मार्टफोन में एंड्राइड 9 पाई या एंड्राइड 10 का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि दोनों ही एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में जमीन आसमान का फ़र्क देखने को मिल जाता है। वहीं अब एंड्राइड बनाने वाली कंपनी गूगल ने अपने सभी स्मार्टफोन के लिए एक फरमान जारी किया है। इस एलन के बाद गूगल कंपनी ने आने वाले स्मार्ट फोन के लेटेस्ट वर्जन वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपने स्मार्टफोन जारी करने की एक डेडलाइन जारी की है। इस डेडलाइन के बाद जो भी स्मार्टफोन डिजाईन होंगे वो एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड-10 पर ही लॉन्च किए जाएंगे।

गूगल ने जारी किया फरमान

Image result for इस तारीख के बाद बने स्मार्टफोन में होगा एंड्रॉइड-10 वर्जन

स्मार्ट फोन लेने से पहले अक्सर लोग ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर छान-बिन करते है। ऐसे में यह खबर उनलोगों के लिए बेहद ही जरुरी है। जानकारी के मुताबिक हाल में ही गूगल ने सभी स्मार्टफोन निर्माता को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि 31 जनवरी, 2020 के बाद सभी स्मार्ट फोन में एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना जरुरी है। इस डेडलाइन के बाद गूगल केवल लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉएड-10 चलाने वाले नए डिवाइस को ही मंजूरी देगा। मतलब साफ है कि इस डेडलाइन के बाद गूगल पुराने एंड्राइड वर्जन-9 पाई के साथ आने वाले डिवाइस को मंजूरी देना बंद कर देगी।

इन स्मार्टफोन के लिए जरुरी है डेडलाइन

बता दे कि यह पूरी जानकारी गूगल के लेटेस्ट जीएमएस गाइडलाइन ने साझा की है। एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट मानें को जीएमएस का मतलब होता है कि यह गूगल मोबाइल को सेवा प्रदान करता है। इसके साथ ही यह ओईएम के भागीदारों द्वारा गूगल एप और इसकी सेवाओं को लाइसेंस जैसे कई सेवा मुहैया कराती है। हालांकि ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के लिए ओईएम को प्रत्येक डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है।