Bigg Boss 13 Elimination Alert: बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो जिसकी हम कितनी भी कमियाँ निकल ले, लेकिन फिर भी इस शो में होने वाली अतरंगी प्रक्रिया और टास्क हमारा ध्यान इस और खींच ही लेते हैं। चाहे फिर हम इस शो की बुराई करें या फिर तारीफ लेकिन हम इस शो से कहीं ना कहीं जुड़े रहते हैं। साथ ही शो के टेलीकास्ट होने या उसकी क्लिप वायरल होने से पहले ही हमें इस से जुड़ी खबर के बारे में जानने के लिए उतावले रहते हैं।
हर बार की तरह इस बार भी शो में, कहीं दो दिल मिल रहे है, तो कहीं पहले से ही मिले हुए दिल बिछड़ रहे हैं। बिग बॉस जाना ही इस कांसेप्ट के लिए जाता है, क्यूँकि यहाँ पर कब कौन दुश्मन बन जाये और कब कौन दोस्त कुछ नहीं कहा जा सकता। बिग बॉस में होने वाले टास्क और एलिमिनेशन इस शो की खासियत है।
तो चलिए जानते है, बिग बॉस के सबसे खास पल यानि एलिमिनेशन के बारे में….
बात करें, एलिमिनेशन की तो अपने कई बार सुना होगा या कहा होगा ‘Ladies First’ यानि आप एक जेंटलमेन होने के नाते एक महिला को पहले आगे जाने देते है। तो बता दूँ, इस बार बिग बॉस में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। असल में, इस बार बिग बॉस में एलिमिनेशन की शुरुआत की गई है, लड़कियों को नॉमिनेट कर।
इस नॉमिनेशन में रश्मि देसाई, कोएना मित्रा, शहनाज गिल और दलजीत कौर शामिल हैं। वहीं अब किन्हीं दो लड़कियों का सफर इस हफ्ते होगा खत्म।
Bigg Boss 13 Elimination Alert: फर्स्ट एलिमिनेशन में बिग बॉस की यह कंटेस्टेंट होगी एलिमिनेट
यूँ तो इस बार सभी कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से लाइम लाइट में बने हुए हैं। लेकिन गेम आगे बढ़ाने के लिए किसी ना किसी कंटेस्टेंट बिग बॉस का घर छोड़ के जाना ही होगा। ऐसे में वो कंटेस्टेंट जिसे मिले होंगे सबसे कम वोट वो होगा बेघर।
बता दें, स्पॉट बॉय से मिल रही खबर के मुताबिक, इस सफर में आगे नहीं जा पाएंगी टीवी की हॉट एक्ट्रेस दलजीत कौर…
यह कंटेस्टेंट भी नहीं होगी अब शो का हिस्सा
दलजीत कौर के अलावा कोएना मित्रा का भी बिग बॉस का सफर होगा खत्म….
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की इन दोनों के चाहने वाले कम है। लेकिन रश्मि और शहनाज के मुकाबले कम वोट्स मिलने की वजह से दलजीत और कोयना को शो से एलिमिनेट होना पड़ा है। वरना एक ओर जहाँ दलजीत का सॉफ्ट नेचर लोगो का दिल जीत रहा है। वहीं दूसरी ओर कोएना का सीधा मुँह पर बोल देना का अंदाज़ भी लोगो को पसंद आया।
बरहाल, यह तो बिग बॉस की रीत है, की कम वोट पाने वाले को घर छोड़ के जाना ही पड़ता है।