Best Outfit For Diwali: कहते है, रोज़ रोज़ एक जैसी ही चीज़ें करके हम बोर हो जाते है। हकीक़त ही तो है, अब रोज़-रोज़ आपको खाने में दाल-चावल दिया जाये तो आपको कैसा लगेगा, यकीकन आप खाना बंद कर देंगे। वैसे ही अगर आप हर वक़्त एक जैसे कपडे पहने जैसे कि- जींस, टीशर्ट और सूट तो एक वक़्त ऐसा आ जाता है, कि आप कंफ्यूज हो जाते है, की अब क्या पहना जाए।
ऐसे में बात जब फेस्टिवल कि हो तो कपड़ों को लेकर कंफ्यूजन खास कर महिलाओं कि और भी ज्यादा बढ़ जाती है। क्योंकि सभी लोग त्योहारों के अवसर पर सबसे अलग दिखना चाहते हैं, और जैसा कि दिवाली बस कुछ ही दिन दूर है। तो अगर आप भी इस दिवाली अपने दिवाली आउटफिट को लेकर कन्फ्यूजन में हैं, तो आप अपना सकती है, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के यह फेस्टिव लुक्स-
Best Outfit For Diwali: मौनी रॉय
नागिन का किरदार निभा सभी की चहेती बनी एक्ट्रेस मौनी रॉय का फैशन स्टाइल लाजवाब है। वो हाल में ही पिंक कलर के लहंगा चोली पहने शानदार लुक में नजर आई थी। मौनी अपनी इस ड्रेस में ट्रेडिशनल लुक के साथ बेहद खूबसूरत नजर आई।
अगर आप भी इस दिवाली कुछ ट्रेडिशनल करना चाहते है ट्राई, तो मौनी रॉय की ही तरह इस शानदार पैटर्न का लहंगा चोली पहन अपने जलवें बिखेर सकते हैं। इस लुक को और भी बेहतरीन बनाने के लिए आप मौनी रॉय की तरह चौकर और मांग टीके को भी कैरी कर सकते है।
Outfit For Diwali: रवीना टंडन
आपको अगर ज्यादा मेकअप या हैवी ड्रेस नहीं पसंद, और अपना लुक सिंपल और डिसेंट रखना चाहती है। तो रवीना टंडन की तरह पेस्टल रंग का शरारा ड्रेस खरीदें।
यह ड्रेस और रंग इस वक़्त ट्रेंड में भी है , वही अगर आप इसके साथ किसी भी रंग का डार्क दुपट्टा पहनती है, तो यक़ीनन आप आपकी दिवाली पार्टी में चार चाँद लगा देंगी।
Best Diwali Dress: कृति सेनन
अगर आपको साड़ी पहनें का क्रेज़ है, तो आप भी कृति सेनन की तरह एक सिंपल और प्लेन लाल रंग की साड़ी चुन सकते है। बस इसके लिए आपको जरुरत है, एक हैवी ब्लाउज़ की साथ ही आप मैचिंग झुमके और मिनिमल मेकअप कर बेहद खूबसूरत अंदाज़ में अपनी दिवाली सेलिब्रेट कर सकती है।
Diwali outfit: भूमि पेडनेकर
दिवाली के वक़्त पर हमें अपने कई सारे दोस्त, रिश्तेदार से मिलना होता है। ऐसे में होड़ होती है, कि क्या पहनें और सबसे अलग लगे। तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है, सही रंग का चुने जैसे की भूमि पेडनेकर का इस आउट फिट का कलर…
भूमि का प्रिंटेड लहंगे ग्रे कलर की चोली और उसके साथ कंट्रास्ट येलो दुपट्टा दिवाली के फेस्टिव सीजन में परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
Best Outfit For Diwali: आलिया भट्ट
आलिया भट्ट उन एक्ट्रेस में से है, जिनके ऊपर वेस्टर्न से लेकर इंडियन ड्रेस सब कुछ अच्छा लगता है। वही पेस्टल कलर की इस शरारा ड्रेस में नो स्लीव्स कुर्ता पहन आलिया भट्ट बेहद सुंदर लग रही हैं। तो अगर इस दिवाली आप भी एथनिक में वेस्टर्न का मिक्सउप कर पार्टी में तड़का लगाना चाहती हैं, तो इस ड्रेस के साथ इ सिल्वर झुमके और न्यूड मेकअप कर आप पार्टी में सबसे अलग अंदाज़ में नजर आएंगी।