Women Safety Tips in India- आज कल, अखबारों में महिलाओं के साथ हो रही गलत हरकतों को हर कोई पढ़ रहा है। इन ख़बरों से लडकियां तो डरती हैं ही लेकिन उनके परिवार भी इन चीज़ों से सहमे रहते हैं। हर कोई महिलाओं की सेफ्टी के लिए बात करने लगा है। लड़कियों के लिए समाज में डर और भी बढ़ गया है। लोग यही कहते हैं कि रास्ते में कभी कोई परेशानी लगे तो पुलिस को फ़ोन कर देना चाहिए। लेकिन, क्या पुलिस से उचित सुरक्षा मिल सकती है। लेकिन, क्या उस समय वो स्थिति होती है की कोई लड़की किसी से मदद मांग सके। यह बात आप ही जानती हैं।
आज के समय में भीड़ भी मूक-बधिर ही हो गई है। कभी किसी अनजान से मदद मांग ली जाए तो हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी जैसा हाल होता है। ऐसे में अब बस यही बात दिमाग में आती है, किसी के भी भरोसे न रहें, सुरक्षा आपके स्वयं के हाथों में है। हर लड़की का अधिकार है अपनी ज़िन्दगी सुरक्षित जीने का। अब अगर, कोई हमारी मदद नहीं करता है तो आप खुद अपनी मदगार बनिए। शहर ही क्या अब तो गाँव भी किसी महिला के लिए सुरक्षित नहीं हैं। हम पहले घरों को भी सुरक्षित कहा करते थे, लेकिन अब तो घर में भी हैवान रहते हैं।
ऐसे में, कुछ बातों का ध्यान अब आप ले ही लीजिये और खुद के लिए एक सुरक्षा घेरा बना लीजिये।
हमेशा अपने साथ पेपर स्प्रे लेकर घूमें। इसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकती है। इसके साथ आप अपने लिए एक तेज़ धारदार वाला कोई छोटा हथियार लेकर भी घूम सकती हैं।
जब आप पब्लिक में हों तो अपने बैग को कसकर पकड़ लें। अगर, कहीं कोई गलत हरकत करता है तो आप अपने बैग को एक हथियार की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने आस-पास की जगह का ध्यान रखें। यह ध्यान रखें कि कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं। अगर, कभी ऐसा लगे कि कुछ गलत हो सकता है तो जल्द से जल्द वहां से निकल जाएँ।
जब आप सड़क पर चल रहे हों तो अपने मोबाइल फ़ोन को अपने हाथ में रखें लेकिन उसका इस्तेमाल करती हुई न चलें। अगर आपका सारा ध्यान फ़ोन में होगा तो कोई भी आसानी से आपके ऊपर वार कर सकता है। कुछ लोग यह मानते हैं कि अगर आप रास्ते में अकेले हों तो ऐसे में फ़ोन पर बात करते रहना चाहिए लेकिन यह गलत है। आपका ध्यान पूरा उस व्यक्ति से बात करने में लगा रहेगा और आपके ऊपर कोई गलत व्यक्ति वार कर सकता है।
अगर आप किसी ऑटो या कैब में सफर कर रही हों तो उस कैब या ऑटो का नंबर अपने किसी परिवार जन से जरूर शेयर कर दें। ऐसा करने से, आप कहाँ हैं, यह आसानी से ट्रैक हो जाएगा। इसके साथ, अगर आपको यह लगता है की कैब चालक आपको किसी गलत या सुनसान रास्ते पर ले आया है तो आप एप में दिया गया ‘इमरजेंसी नंबर’ भी डायल करना नहीं भूलें।
अगर आप ऑफिस में हैं तो उस जगह अकेले न रहे जहाँ सीसीटीवी कैमरा न हों। यह भी ध्यान रख लें कि आपके ऑफिस का सीसीटीवी सही से काम करता है या नहीं। अगर, कैमरा वर्किंग में नहीं हैं तो ऑफिस में इसके बारे में पहले से ही बात करलें।
अगर, आपने अपनी गाड़ी किसी जगह पार्क की है तो ध्यान रखें की आप उसके आस-पास ही हों। जिससे की कोई घटना हो तो आप अपनी गाड़ी में जा कर बैठ सकती है और फटाफट उस जगह से बाहर निकल सकती हैं। आपने गाड़ी कहाँ पार्क की है, इस बात को भूल से भी नहीं भूलें।
अगर, आप सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डाल रही हैं तो ध्यान रखें की उसका असल टाइम न हो। ऐसा करने से लोगों को मालुम हो जाता है की आप कहाँ और किस जगह हैं। कोई भी व्यक्ति साजिश रचने के लिए इस चीज़ का इस्तेमाल कर सकता है।
आखिर कब तक जलेंगी इस तरह से ‘बेटियों’ की चिताएं, #JUSTICEFORPRIYANKAREDDY
अगर, आप कहीं जा रहीं हैं और उस जगह का रास्ता भटक गई हैं तो आप अपने फ़ोन में मैप का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर, कोई व्यक्ति आपको मदद करने के दौरान यह कहता है कि आप मेरे पीछे चलिए, मैं आपको रास्ता बताता हूँ। कभी भी उस व्यक्ति के साथ न जाएँ।
अगर आपको ऐसा लगता है कि कोई आपका पीछा कर रहा है तो ज़िग-ज़ैग रास्ते में हो कर चलें या भाग जाएँ। ऐसा करने से वह व्यक्ति भटक जाएगा। लेकिन, ऐसा करने के लिए भी आप ज़्यादा सतर्क रहे।
कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के लिए घर का दरवाजा नहीं खोलना चाहिए। यह बात आपने अपने माँ-बाप से सुनी जरूर होगी। बस, यहाँ भी आपको यही बात दुबारा याद करनी होगी।
अब, खुद के लिए ‘Protecter’ बनिए। आप सुरक्षित रहेंगी तो देश सुरक्षित रहेगा।