शुक्रवार को खेला जाएगा, India और West Indies के बीच में Ind VS WI T20 2019 सीरीज मैच

0
712
Ind VS WI T20 2019

Ind VS WI T20 2019- India और West Indies के बीच में T20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में। इस सीरीज में दोनों टीमों का खेल प्रदर्शन इस बात का दावा करेगा कि अगले साल का वर्ल्ड कप कौन खेलेगा और साथ में, उन्हें आईपीएल में नीलामी की भी अच्छी कीमत मिलेगी।

इस बार की बड़ी बात यह है कि टी-20 में मौजूद विश्व चैंपियन टीम विंडीज़, इस सीरियस में विश्व में 10वि रैंकिंग के साथ उतर रही है। अब इससे आसानी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि विश्व चैंपियन बनाने के बाद कैरिबियाई क्रिकेट में गिरावट आयी है। इस मैच से वेस्ट इंडीज़ ने अफ़ग़ानिस्तान से टी-20 सीरीज 1-2 से गंवाई। वहीं, भारत ने बांग्लादेश को 2-1 से हराया था। वर्ल्ड कप में जाने में के लिए टीम इंडिया के पास सिर्फ 11 शेड्यूल टी-20 मैच ही हैं।

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टी20- 6 दिसंबर, दूसरा टी20 – 8 दिसंबर, तीसरा टी20 – 10 दिसंबर, चौथा टी20 – 15 दिसंबर, पाँचवा टी20- 18 दिसंबर, छठा टी20 – 22 दिसंबर को खेला जाएगा। यह सीरीज़ तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में बांटी गई है।

टी-20 सीरीज़ में भारत-बांग्लादेश वाले मैच में टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को रेस्ट मिल गया था और अब इस सीरीज में विराट के टीम इण्डिया में लौटने से बैटिंग में मजबूती आई है। असल में, विराट टी-20 मैच बहुत कम खेलते हैं।

Ind VS WI T20 2019- शुक्रवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज़ टी-20 मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा। शाम के 6:30 बजे इस मैच का टॉस किया जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देखा जा सकता है।

कौन हैं इस बार दोनों टीमों के ‘प्लेइंग इलेवन’

इंडिया – केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज – लेंड्ले सिमंस, एविन लुइस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमेयर, कीरन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन, फैबियन एलेन, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, शेल्डन कोटरेल, केसरिक विलियम्स।

‘जीवन लंबा होने की बजाए महान होना चाहिए’ – डॉ. भीमराव अंबेडकर