जानिये अरुण जेटली के परिवार में कौन कौन है, क्या करते है उनके बेटे !

0
478
अरुण जेटली का परिवार

अरुण जेटली किसी नाम के मोहताज नहीं है.भले ही वो आज इस दुनिया को अलविदा कह चुके है, लेकिन आज भी वो हमारे दिलों में वास करते है. जैसा की हमें पता है जेटली बीजेपी के दिग्गज नेता में से एक है. उन्होंने बीजेपी में रहते हुए देश हित में एक से बढ़कर एक काम किये है. अरुण जेटली का यूं अचानक चले जाना भारतीय राजनीति में एक बड़ी गैप बन गयी है. जिसकी भरपाई आने वाले कई सालो तक नहीं हो सकेगी। तो चलिए आज हम आपको जेटली से जुड़ी कुछ अहम बाते बताते है…..

जेटली का राजनीतिक करियर बेदाग

Image result for अरुण जेटली के बच्चे

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जेटली का राजनातिक करियर पूरी तरह से बेदाग रहा है. शायद यही वजह है की जेटली को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते थे. अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर 1952 को हुआ था. उनके पिता का नाम महाराज किशन जेटली था. उनकी माता का नाम रतन प्रभा जेटली था। पेशे से उनकी माता हाउस वाइफ थी. हालांकि जेटली क आरंविक शिक्षा दिल्ली में ही हुआ. बता दे की जेटली ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरा किया था. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने लॉ की डिग्री ली. साल 1982 में उनकी शादी हुई. शादी के बाद उनको दो बच्चे हुए, हालांकि दोनों बच्चों को राजनीति से काफी दूरी बना रखी है.

दोनों बच्चे हैं वकील

मिली जानकारी के अनुसार जेटली के दोनों बच्चे वकील है. पिता की राह पर चलते हुए ही उनके बेटी और बेटे ने वकालत की। उनकी बेटी का नाम सोनाली जबकि बेटे का नाम रोहन बताया जाता है। जानकर हैरानी होगी की जेटली अपनी पर्सनल लाइफ मीडिया से काफी दूर रखा. यही वजह है की जेटली या उनका परिवार कभी विवादों के चंगुल में नहीं फंसा. भारतीय राजनीति में अरुण जेटली का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगा।

जेटली के बेटे क्या करते हैं?

Image result for अरुण जेटली के बच्चे

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जेटली के बेटे भी पापा की तरह वकालत सीख कर इसी फील्ड में कैरिएर बना लिया. इनके बेटे की भी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम से हुई. जिसके बाद उन्होंने लॉ की पढ़ाई की। हालंकि लॉ की डिग्री लेने के बाद फिलहाल रोहन हाई कोर्ट में वकालत की प्रक्टीस कर रहे है. अब देखना दिलचस्प होगा की क्या रोहन भी अपने पापा की तरह नाम रोशन करते है या नहीं?