Blackbuck poaching case: जोधपुर कोर्ट में नहीं पहुँचे सलमान खान, इतने दिन के लिए टली सुनवाई

0
513

Blackbuck poaching case: अभिनेता सलमान खान को लम्बे अरसे से काला हिरण शिकार मसले में कोर्ट के चक्कर काट रहें हैं। वहीं 27 सितम्बर यानि आज उन्हें इसी मसले के चलते जोधपुर कोर्ट में पेशी होना था। लेकिन अब खबर आ रही है, कि सलमान इस इस पेशी के लिए कोर्ट नहीं पहुँचे।

Blackbuck poaching case
Blackbuck poaching case

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस केस में सलमान के ओर से केस लड़ रहे वकील हस्तीमल सारस्वत ने कोर्ट जाने से पहले कहा कि सलमान खान कोर्ट नहीं आएंगे। वहीं अब खबर आ रही है कि इस मामले की अगली सुनवाई जोधपुर कोर्ट में 19 दिसंबर को होगी।

जोधपुर कोर्ट में सलमान के खिलाफ एक नहीं बल्कि दो मुकदमें चल रहे हैं।

Blackbuck poaching case: पहला मुकदमा

असल में साल 1998 में सलमान खान राजश्री प्रोडक्सन की फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान उनपर काले हिरण के शिकार से जुड़ा मामला दर्ज़ कराया गया। इस केस में सलमान के अलावा सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे  का नाम भी शामिल है।

Blackbuck poaching case
Blackbuck poaching case

इस केस के चलते कोर्ट ने 25 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि सलमान के वकील ने सजा के खिलाफ अपील कर सलमान को जमनाती तौर पर सजा से बचा लिया।

दूसरा मुकदमा

सलमान पर दूसरा मुकदमा अवैध हथियार रखने का है। हालांकि इस मसले में सलमान को साल 2016 में रिहा कर दिया गया था। लेकिन अब सरकार ने सलमान को रिहा करने के खिलाफ कोर्ट में अपील की। और इस मुद्दे पर भी सुनवाई आज होनी थी।

Blackbuck poaching case

बता दें. सलमान को इस मुद्दे के कारण विश्नोई समाज से जुड़े लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दरसअल, विश्नोई समाज हिरण को देवों की तरह मानता है।

गौरतलब है, फिलहाल सलामन अपने टीवी शो बिग बॉस की शूटिंग में व्यस्त हैं। जो की 29 सितम्बर को कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा।