5 एकड़ की जमीन पर मस्जिद नहीं, एक स्कूल बनना चाहिए – सलीम खान

0
403

Bollywood on Ayodhya Verdict:- बॉलीवुड के सल्लू भाई यानी दबंग खान यानी की सलमान खान, के पिता सलीम खान ने अयोध्या मामले में एक बात कही। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुस्लिम पक्ष को दी जा रही 5 एकड़ की जमीन पर स्कूल बनवा देना चाहिए। शनिवार को देश के सर्वोच्च न्यायालय ने शनिवार को सालों से चल रहे अयोध्या मामलो पर अपना फैसला लिया। फैसला यह रहा, कि रामलला को विवादित जमीन मिलेगी और मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ ज़मीन अलग से दे दी जायेगी।

अयोध्या में चर्चित रहे, रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवादित ज़मीन वाले मामले में, सुप्रीम कोर्ट द्वारा शनिवार को आए फैसले पर, अभिनेता के पिता ने कहा, भारत के मुसलमानों को मस्जिद नहीं स्कूल की जरुरत है। सलीम खान ने मीडिया से कहा, अयोध्या मामले का फैसला आने के बाद लोगों के बीच में शान्ति और सौहार्द का माहौल रहा है। यह बात काफी प्रशंसनीय है। हमें इसे स्वीकार करना चाहिए, पुराना विवाद खत्म हुआ।

Bollywood on Ayodhya Verdict
Bollywood on Ayodhya Verdict

उन्होंने आगे कहा- “मैं तह-ए-दिल से इस फैसले का स्वागत करता हूं। मुस्लिमों को अब इसकी (अयोध्या विवाद) चर्चा नहीं करनी चाहिए। इसकी जगह उनको बुनियादी समस्याओं की चर्चा करनी चाहिए और उसे हल करने की कोशिश करनी चाहिए। मैं ऐसी चर्चा इसलिए कर रहा हूं कि हमें स्कूल और अस्पताल की जरूरत है। अयोध्या में मस्जिद के लिए मिलने वाली पांच एकड़ जगह पर कॉलेज बने तो बेहतर होगा।”

Bollywood on Ayodhya Verdict
Bollywood on Ayodhya Verdict

उन्होंने आगे कहा, हमें मस्जिद की जरुरत नहीं, नमाज़ तो हम कहीं भी पढ़ सकते हैं। लेकिन, हमें जरुरत है, अच्छे स्कूलों की। अगर देश के सभी मुस्लिमों को अच्छी शिक्षा मिलेगी तो देश की काफी परेशानियां दूर हो जाएंगी। आज हमें शान्ति की ज़्यादा जरुरत है। इसके साथ भविष्य की भी सोचना हमारे लिए काफी जरुरी है

Bollywood on Ayodhya Verdict
Bollywood on Ayodhya Verdict

इसके साथ उन्होंने कहा, “मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात और काम से सहमत हूं। हमें पता होना चाहिए कि शिक्षित समाज में ही बेहतर भविष्य है। मुख्य मुद्दा यह है कि मुस्लिम तालीम में पिछड़े हैं। इसलिए मैं दोहराता हूं कि आइए हम इसे (अयोध्या विवाद को) द एंड कहें और एक नई शुरुआत करें।”

महँगी साड़ी और सूट नहीं, बल्कि विराट के कपडे पहनना करती हैं अनुष्का पसंद- जानिए क्या हैं इसके पीछे की वजह?

एक चैरिटेबल हॉस्पिटल बनना चाहिए – जावेद अख्तर

Bollywood on Ayodhya Verdict
Bollywood on Ayodhya Verdict

यही नहीं, मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी इस मामले में अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, मुस्लिम पक्ष को मिलने वाली 5 एकड़ जमीन पर हॉस्पिटल बनना चाहिए। यह बात उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कही।

Bollywood on Ayodhya Verdict

उन्होंने कहा, इस ज़मीन पर एक बेहतरीन चैरिटेबल हॉस्पिटल बनना चाहिए। इन बातों को सुनकर या पढ़कर तो यही कहा जा रहा है, फ़िल्मी दुनिया से रुबरु रहने वाले लोग मस्जिद की जगह किन बातों और चीज़ों को पसंद करना चाहेंगे।

ऐसे ही, बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर फैसले पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी-

तापसी पन्नू ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की सराहना करती हूँ। अब उन मुद्दों पर काम करने की देरी है जो हमारे देश के एक बेहतरीन दिशा में बढ़ाने का काम करती है।

फरहान अख्तर ने कहा – भले ही अयोध्या मामला किसी के पक्ष का हो या विपक्ष का लेकिन हमें कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए।