सेमिफिनल में मिली करारी हार के बाद कोच और चयनकर्ताओं को देने होंगे इन सवालों के जवाब !

0
304
वर्ल्डकप सेमी फाइनल

जैसा की हमें पता है टीम इंडिया सेमी फाइनल मैच में न्यूजीलैंड हार गई. जिसके बाद हजारो सवाल खड़े हो रहे है. इसके साथ ही टीम इंडिया के सेलेक्टर और बैटिंग कोच को कई सवालों का जबाब देना पड़ा सकता है. सेमी फाइनल में मिली हार के बार अब देखना दिलचस्प होगा की टीम के कोच आगे की राजनीती में क्या बदलाव करते है. तो चलिए जानते है आखिर पूरी खबर क्या है..

बेस्ट प्लेयिंग 11 की कमी खली…

इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया करीब 20साल बाद सेमी फाइनल मैच हारी है. जिसके बाद से वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी चूर चूर हो गया. मैनचेस्टर में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से पराजीत किया. इस सेमी फाइनल में मिली हार के साथ ही भारत तीसरी बार विश्व विजेता बनने का मौका खो दिया. वहीं इस हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टीम के सिलेक्टर पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा की टीम में प्लेइंग इलेवन और बैटिंग ऑर्डर की कमी दिख रही थी.

केदार की जगह कार्तिक क्यों?

कल की मैच में बैटिंग आर्डर ने खासा निराश जनक प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा, विराट कोहली और लोकेश राहुल मैदान में आते साथ ही पवीलियान का रास्ता नाप लिए. वही मिडिल आर्डर के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए. और सस्ते में चलते बने. चोटिल होने की वजह से शिखर धवन को विश्व कप के बाहर होन पड़ा, जिसके बाद उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में बुलाया गया. लेकिन रिशव भी कुछ खास नहीं कर पाए.

एक मैच में चार विकेटकीपर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजहर ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सेमी फाइनल में दिनेश कार्तिक से ज्यादा बेहतर विकल्प केदार जाधव थे. लेकिन इस मैच में उन्हें मौका नहीं दिया गया. एक मैच में हम 4 विकेटकीपर्स के साथ क्यों खेलंगे? इसका कोई मतलब ही नहीं बनता है. जिसकी वजह से बैटिंग आर्डर सही नहीं हुआ. इन सारे सवालों के जबबा टीम के सिलेक्टर को देने होंगे.