Harmanpreet Kaur की बेहतरीन ‘कैच’ का, नहीं कोई मैच।

0
432
harmanpreet kaur

आपको देश की पुरुष क्रिकेट टीम के नाम बहुत अच्छी तरीके से याद होंगे। कोई न कोई खिलाड़ी आपका फेवरेट भी रहा होगा। कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सेहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, और न जाने कितने क्रिकेट खिलाड़ी न जाने कितने क्रिकेट प्रेमियों की जान हैं। लेकिन, क्या आपको महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के नाम याद हैं।

पिछले शुक्रवार को भारत और वेस्ट इण्डीज़ के बीच में एक मैच खेला जा रहा था। मैच था, आईसीसी महिला चैंपियनशिप और दिन था, दूसरा। पहले मैच में वेस्ट इंडीज़ ने एक रन से बाज़ी मार ली। भारत ने अपनी पारी में 192 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वेस्ट इंडीज़ ने 47.2 ओवर में 138 ही बनाए। जिसके बाद, मेहमान टीम ने 1-1 से बराबरी हासिल कर ली थी।

harmanpreet kaur
Harmanpreet kaur

इस मैच में, बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 27 रन पर दो विकेट, लेग स्पिनर पूनम यादव ने 26 रन पर दो विकेट, ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 25 रन पर दो विकेट के साथ अपना खेल प्रदर्शन बेहतरीन तरीके से पूरा किया।

शुरुआत में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। जिसमें, प्रिया पूनिया और जेमिमा रोड्रिग्ज ने शुरुआत में ही विकेट गँवा दिए थे। शुरुआत में 9 ओवरों में टीम सिर्फ दो विकेट पर 17 रन बना पाई थी। भले ही इस मैच में, वेस्ट इंडीज़ की शुरूआत खराब रही, लेकिन धीरे-धीरे ही सही मुकाबलेबाजी में उन्होंने बाज़ी मार ली थी।

लेकिन, इस मैच को यादगार बनाया है, महिला क्रिकेट टीम T20 की कप्तान, हरमनप्रीत कौर ने। हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को अपनी फील्डिंग के अंदाज़ से सभी लोगों का दिल जीत लिया था।

harmanpreet kaur

असल में हुआ यूँ, हरमनप्रीत कौर ने एक हाथ से कैच लेकर वेस्ट इंडीज़ की कप्तान स्टेफनी टेलर को शतक बनाने से रोक लिया। गेंद 6 रन के लिए बाउंड्री के करीब पहुँचने ही वाली थी कि हरमनप्रीत ने एक हाथ से गेंद को पकड़ लिया। उनके इस अंदाज़ के आगे इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टॉक्स के वर्ल्ड कप 2019 की याद को भी भुला दिया है। एकता बिष्ट की गेंद पर स्टेफनी ने पूरी कोशिश की थी कि वह इस बार शतक हासिल कर ही लेंगी। लेकिन, हासिल हुई तो निराशा ही। ऐसे में यही, कहा जा सकता है, कि भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ही नहीं, महिला क्रिकेट टीम में भी दम है।