Headlines of the day :- कल मनाया जाएगा पीएम मोदी का 70वा जन्मदिन

0
378
Headlines

Headlines 1 :- मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वा जन्मदिन है। इस मौके पर केंद्र सरकार यानि की भाजपा कोई आयोजन कर सकती है। इस दिन ‘नमो’ एप का नया वर्जन लांच किया जाएगा। इस नए वर्जन में नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक़, इस एप के लिए ट्रैफिक को बढ़ाने के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। इसकी जानकारी पीएम मोदी के ट्वीटर अकाउंट द्वारा दी गयी। ट्वीट में लिखा है कि नमो एप को नया अपडेट ! यह पहले से तेज और आसान होगा। आसान तरीके से विशेष कंटेंट को एक्सेस किया जा सकता है।

पाक पीएम के खिलाफ नारे लगाने के वालों को बख्शा नहीं गया, हुई एफआईआर

Headlines 2 :- पीओके में पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ नारे लगाने वालों पर दर्ज की गयी एफआईआर। ख़बरों के मुताबिक़, इमरान खान की मुज़फ़्फ़राबाद वाली रैली में यह नारे लगाए जा रहे थे। इस रैली में पाक पीएम ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में कश्मीरियों को निराश नहीं होने देंगे। इमरान खान ने कहा कि कश्मीर मुद्दा का अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटिश संघ में भी इस मामले पर चर्चा हुई। वहीं, रविवार देर रात को जम्मू-कश्मीर में पूँछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाक सेना ने सीज़फायर का उल्लंघन किया। इस दौरान भारत ने भी जवाबी फायर किया। इस गोलीबारी में भारत के चार जवान घायल हो गए।

आज है पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का जन्मदिन, उनके बेटे हुए भावुक

Headlines 3 :- आईएनएक्स मामले में न्यायिक हिरासत में रह रहे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पूर्व निजी सचिव केवीके पेरुमल को ईडी ने बुधवार 18 सितंबर को दिल्ली स्थित लोकनायक भवन में बुलाया है। इसके साथ ईडी ने पूर्व निजी सचिव से 40 सवालों के जवाब मांगे। पेरुमल से उनके परिवार के लोगों की संपत्ति का ब्यौरा और उनके पासपोर्ट की फोटोकॉपी भी मांगी है।

दिल्ली में युवती के चालान कटने की वीडियो हो रही है वायरल

Headlines 4 :- नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागु होने के बाद से एक से बढ़कर एक केस सामने आ रहे हैं। सोमवार को दिल्ली में एक युवती पर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने का चालान काटा। इस मामले की भी वीडियो धड़ल्ले के साथ वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में युवती ट्रैफिक पुलिस के कर्मी को हेलमेट फेंक के मारने और खुद को जान से मारने की धमकी देती नज़र आ रही है। वीडियो में युवती के पास सही हेलमेट नहीं है और उसकी स्कूटी का नंबर प्लेट भी टूटी हुई है। इसके साथ ही युवती बार बार पुलिस कर्मी से बहस भी करती नज़र आ रही थी। और पुलिस कर्मी उसकी गाड़ी रोकने में लगे हुए थे।

प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री

Headlines 5 :-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाक़ात के लिए समय माँगा है। इस बात की पुष्टि राज्य सचिवालय ने सोमवार को दी। असल में, मंगलवार को ममता बनर्जी दिल्ली आएँगी और इस दिन पीएम मोदी अपना 70वा जन्मदिन मना रहे हैं। इसके साथ यह भी खबर आ रही है कि यह एक अनाधिकारिक दौरा होगा और इसका सम्बन्ध पश्चिम बंगाल से है। इससे पहले यह भी ख़बरों में देखा गया है की केंद्र सरकार और वेस्ट बंगाल के सीएम के बिच में काफी समय से तनातनी चली आ रही है। हाल ही में, दिल्ली में हुई निति आयोग की बैठक में भी वेस्ट बंगाल की सीएम ने हिस्सा नहीं लिया था।