सामने आया Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी का कार्ड, इस दिन होगी शादी, लेकिन….

0
816
Alia- Ranbir

Alia- Ranbir: एक वक़्त हुआ करता था, जब महौल्ले में किसके घर क्या हो रहा है, ऐसी खबरें बड़ी आसानी से फैल जाया करती थी। उनमे से कुछ खबरें झूठी तो कुछ सच्ची और बाकी मिर्च मसाला लगकर यानि बढ़ा चढ़ा कर बताई जाती थी, और अब उसी महौल्ले का अपडेट वर्जन है “सोशल मीडिया”

जहाँ पर कब कौन सा मुद्दा उठा दिया जाये नहीं पता, कब किसके बारे में क्या बोल दिया जाये और वो बात वायरल हो जाये कहा नहीं जा सकता। सोशल मीडिया पर किसी को भी टारगेट करना लोगों के लिए आसान हो गया है, और सबसे ज्यादा इस बात का फर्क़ पड़ता है, सेलिब्रिटीज को।

एक आम व्यक्ति की तरह सेलिब्रिटीज की लाइफ में भी सोशल मीडिया का काफी महत्व है। सोशल मीडिया के जरिये फैंस उनकी ज़िन्दगी में क्या चल रहा है, इसके बारे में जान पाते है। वहीं कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी अपने किसी बयान को लेकर या फिर अपने रिश्ते को लेकर फैंस कभी सेलब्रिटीज़ की प्रशंसा करते है, तो कभी उन्हें ट्रोल और कभी कभी तो ऐसी खबरें आ जाती है, जिसका सच्चाई से कोई नाता नहीं होता।

एक ऐसी ही खबर आलिया और रणबीर को लेकर भी वायरल हो रही है।

असल में, पिछले लम्बे अरसे से रिलेशन में रहने के बाद रणबीर और आलिया की जल्द शादी होने की खबर सुर्खियों में थी लेकिन अब, इन दिनों सोशल मीडिया इनकी शादी का कार्ड वायरल हो रहा है।

Alia- Ranbir

इस कार्ड में रणबीर और आलिया का नाम लिखा है, और साथ ही शादी की डेट 22 जनवरी 2020 बताई जा रही है। हालांकि इस कार्ड में एक गलती है, जिस वजह से कहा जा सकता है, की यह कार्ड फेक है।

दरसअल, कार्ड में रणबीर और आलिया के पेरेंट्स का नाम भी लिखा गया है। जिसमें नीतू कपूर और ऋषि कपूर का नाम सही है, लेकिन आलिया के पिता का नाम मुकेश भट्ट लिखा गया है, जबकि आलिया के पिता का नाम महेश भट्ट है। जिसे यह साफ साबित होता है, कि यह खबर झूठी है।

वहीं इस खबर के वायरल होने के बाद जब आलिया से इसको लेकर सवाल किया गया कि क्या सचमुच वो शादी कर रही है, इतना सुनते ही आलिया जोर-जोर से हंसने लगीं, और फिर थोड़ा रुककर बोली- “मैं क्या बताऊं”

आलिया का यह रिएक्शन और शादी के कार्ड पर गलत नाम छापा होना, और मिल रही खबरों के हिसाब से इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।