ये हैं 2000 रुपये से कम कीमत के बेस्‍ट 4G मोबाइल, जानिए !

0
565

स्मार्ट फ़ोन वो देवीचे है जो आजकल के ज़माने के हर किसी की जरूरत बनती जा रही है. खास करके युवा लोग स्मार्ट फ़ोन के बिना एक पल नहीं रह पते है. इसी वजह से भारतीय टेलिकॉम कंपनियों ने अब देश में 4G सेवा देना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि फिलहाल जो कंपनी 4G सर्विस दे रही है उसके डेटा चार्जेज लगभग 3G के बराबर ही हैं. वहीं भारतीय बाज़ार में जब से 4g की सेवा शुरू हुई है, तब से स्मार्ट फ़ोन के दामो में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट में सबसे सस्ते स्मार्ट फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है.

यह है सबसे सस्ता मोबाइल

भारतीय बाजार में जिन स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिलती है वो है बजट फोन की है. बजट फ़ोन मार्किट में अलग-अलग रेंज में मौजूद है. बढ़ते डिमांड को देखते हुए बजट मोबाइल ने अपने दामो में भरी कामी लगई है. जिसके बाद हर कोई इस मोबाइल को हर कोई खरीदना चाहता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मोबाइल मार्किट में 2000 रुपये से कम कीमत में उपलव्ध है. हालांकि इन फोन्स में सिर्फ बेसिक फीचर्स ही दिए होते हैं जैसे कि कॉलिंग, टेक्‍सटिंग और नेट सर्फिंग आदि. वहीं, जहां सबसे ज्यादा 4G फोन की डिमांड ज्यादा है तो यह भी इन फोन्स के जरिए पूरी हो जाती है.

जियो और माइक्रोमैक्‍स ……

Image result for ये हैं 2000 रुपये से कम कीमत के बेस्‍ट 4G मोबाइल, जानिए !

जैसा की हम सब जानते है जब से मार्किट में जिओ का फ़ोन आया है तब से मार्किट में एक अलग क्रांति देखने को मिल रही है. शायद इसी वजह से भर्ती बाज़ार में स्मार्ट फ़ोन के दामो में भरी गिरवाता देखने को मिल पाया है. जानकारी के लिए बता दे कि जियो और माइक्रोमैक्‍स जैसी कंपनियां शामिल हैं जो 2000 रुपये से कम कीमत में हाई एंड फीचर्स से लैस 4जी मोबाइल फोन उपलब्‍ध कराने में जुटी हुई हैं. हालांकि यह मोबाइल उन लोगो के लिए काफी अच्छा है, जिन्हें सिर्फ बेसिक फीचर्स चाहते हैं.

जियो मोबाइल

Image result for ये हैं 2000 रुपये से कम कीमत के बेस्‍ट 4G मोबाइल, जानिए !

साल 2017में जियो ने अपने सबसे सस्ते मोबाइल को मार्किट में उतरा था. कंपनी इस फोन के जरिए छोट-छोटे शहरों और गावों में भी इंटरनेट उपलब्ध कराना चाहती थी. जिन लोगो के पास 4g मोबाइल नहीं थे, उनके लिए जियो फोन लॉन्‍च किया गया है. आपको बता दे की इस फ़ोन का दाम महज 2000 रुपये में उपलव्ध है. यह फोन 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है। जियो फोन काई ओएस पर रन करता है.

इसके साथ ही आपको मार्किट में कई और मोबाइल उपलव्ध है जैसे की……

  • माइक्रोमैक्‍स भारत 1
  • Swipe Konnect 4 Neo
  • Yu Yunique 
Image result for Yu Yunique
  • Redmi 2
  • InFocus M2
  • ZTE Blade QLUX
Image result for ZTE Blade QLUX