मोदी सरकार में दिख रही है काम को लेकर तेजी, 15 अक्तूबर तक अधिकारी खत्म करें 167 काम

0
326
मंत्रालय

भाजपा सरकार में एक लिस्ट जारी हुई है जिसमें 167 परिवर्तनकारी विचारों को लेकर बात करी गई है। इन कामों को लेकर मोदी सरकार के कार्यक्रताओं को सरकार के दूसरे कार्यकाल शुरु होने के 100 दिन के भीतर पूरा करना है। इस लिस्ट में देश के सभी बड़े शिक्षण संस्थानों पर 3 लाख टीचरों के खाली पदों को भरने की भी बात रखी गई है। 10 जुलाई को सभी सचिवों को पत्र भेजा गया था। इस पत्र में कैबिनेट सचिव प्रदीप के सिन्हा ने कहा कि सचिवों के क्षेत्रीय समुहों के कई बार कहने पर और मंत्रियों द्वारा सोच विचार किए जाने पर सरकार के 100 दिवसीय कार्यक्रमों में 167 ट्रांसफाॅर्मिंग आइडियाज को लागू करने के आदेश दिए गए।

अंग्रेजी अखबार इक्नोमिक टाइम्स को यह पत्र मिला जिसमें लिखा है कि इन 167 आइडियाज को पूरा करने के लिए 5 जुलाई से 15 अक्टूबर तक समय अवधि बनाई गई है। पत्र में यह भी लिखा है कि मंत्रालयों को कई बार अपनी प्रजेंटेशन देने और काफी विचार विमर्श करने के बाद इस सूची को बनाया गया है। अब सभी सचिव इन विचारों को लागू करने का काम करेंगे। सिन्हा ने कहा कि इन विचारों पर हो रहे काम को देखने के लिए सचिव हर शुक्रवार की शाम 5 बजे अपनी रिपोर्ट भेजेंगे।

ऐसे में सभी मंत्रालयों को सारी जरुरी योजनाओं के लिए एक डैशबोर्ड भी बनाने के लिए भी कहा ताकि इन कामों को सार्वजनिक तौर पर पहुँचाया जाए। सूत्रों के मुताबिक, सभी संस्थानों व मंत्रालयों की प्रिटिंग प्रेस का समेकन भी मांगा गया है। चुनी गई जरुरी योजनाओं में से ज्यादातर प्रशासनिक सुधारों के कार्यक्रम शामिल हैं। इसके अलावा सरकार केंद्रिक्रत सार्वजनिक शिकायत निवारण एवं निगरानी व्यवस्था पर ध्यान दे रही है। जिसमें आम जनता से आने वाली शिकायतों पर जल्द कारवाई कर उनका निवारण किया जा सके। अब सरकार एक राष्ट्रीय एस्सेरीज वितरण मूल्यांकन और एक नया केंद्रीय सचिवालय कार्यालय नियमावली का काम शुरु करना भी है।

100 दिन काम की प्लाॅनिंग को लेकर सरकार का दावा समय व्यर्थ किए बिना काम करने का है। अब देखना यह होगा कि सरकार जिन परियोजनाओं पर काम करने जा रही है, वो जनता के लिए कितने कारगर साबित होते हैं।