राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती के मौके पर संसद में लग रही है झाडू

0
452
स्वच्छता

भाजपा का सफाई अभियान से हर कोई परिचित है। नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए इस अभियान में बच्चे से लेकर बुजर्ग तक हर कोई अपना योगदान दे रहा है।ऐसा ही नजारा संसद में देखने को मिला।जी हां, संसद में नेतागण झाडू लगाते नज़र आ रहे हैं। इस सफाई अभियान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, हेमा मालिनी, राजीव प्रताप रुडी और अनुराग ठाकुर संसद परिसर में झाडू लगाने में शामिल थे।

देश को स्वच्छ बनाने का सपना लोगों के दिलों में जगाने वाले प्रधानमंत्री इस पर कई बार आश्वासन दे चुके हैं। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने सफाई आंदोलन के बाद सभी केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं कर्मचारियों को महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष स्वच्छता का संकल्प दिलाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वच्छता देवत्व तुल्य होती है और इससे समाज स्वस्थ होता है। इस अभियान को संसद से देश के हर हिस्से में पहुँचाना है। उन्होंने साथ में कहा कि स्वस्थ समाज में स्वस्थ आत्मा का वास होता है और जब यह भावना हर व्यक्ति में पैदा होगी तभी इस अभियान को सही समझा जाएगा।

वीडियो आने पर ट्रोल हो रही हैं हेमा मालिनी

संसद में स्वच्छता अभियान को लेकर लगाई गई झाडू का एक वीडियो सामने आया है।इस वीडियो में ग्रे कुर्ता और ब्लैक ट्राउजर्स में हेमा मालिनी अन्य सांसदों के संग झाडू लगाती दिख रही हैं। लेकिन इस वीडियो को देखने वाले खुब मजाक बना जा रहे है। और इस बार फिर ट्रोलर्स के घेरे में आ रही हैं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी।

सोशल मीडिया पर कोई उनके झाडू लगाने वाले तरीके की तुलना उनकी एक्टिंग से कर रहा है या फिर पाकस्तिान के बल्लेबाज फखर जमान के शाॅट से कर रहा है। इससे पहले वो खेतों में काम करते हुए भी ट्रोलर्स का शिकार हुई थीं। राजनीति में आने के बाद से हेमा मालिनी सरकार द्वारा चलाए जाने वाले इस तरह के अभियानों का हिस्सा बनती जा रही हैं।

इसके अलावा हेमा अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खबरों में छाईं रहती हैं।